23 May 2024
Credit: Instagram
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भारत के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. फैंस दोनों को एक साथ देखने को एक्साइटेड रहते हैं.
इन दिनों अनुष्का शर्मा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें करण जौहर ने अनुष्का को 'देश की बहू' कहकर चिढ़ाया था.'
साल 2018 में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म 'जीरो' के प्रमोशन के लिए इंडियाज गॉट टैलेंट 8 में शामिल हुई थीं.
'जीरो' फिल्म में अनुष्का के अलावा शाहरुख खान और कटरीना कैफ लीड रोल में थे.
इसी शो में करण जौहर, शाहरुख खान के एक गाने के बारे में पूछते हैं. 'बहकी है निगाहें और बिखरे हैं बाल' किस गाने के बोल है?
इस पर अनुष्का गाना गाते हुए कहती हैं यह फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' का गाना कोई मिल गया है. लेकिन एक्ट्रेस कटरीना ने गाने का नाम पहले बोल दिया था.
इसके बाद करण जौहर के दूसरे सवाल का जवाब अनुष्का शर्मा ने पहले दे दिया. इस पर कटरीना कहती हैं उन्हें बोलने का मौका ही नहीं मिला.
अनुष्का शर्मा इस पर हंसते हुए कहती हैं, 'मैंने मारा मौके पर चौका'. बस फिर क्या था अनुष्का की इसी बात को करण ने कैच कर लिया.
उसके बाद करण जौहर, अनुष्का को चिढ़ाते हुए कहते हैं, 'इतनी बड़ी हो गई मेरी बेटी, क्रिकेट के जोक्स क्रैक करने लगी है.
आप तो देश की बहू हैं, हम कुछ कह भी नहीं सकते इसके बाद अनुष्का का चेहरा भी देखने लायक था.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा कुछ साल डेट करने के बाद 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे. कपल के दो बच्चे वामिका और अकाय है.