25 JUNE
Credit: Instagram
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी के बीच भाई लव सिन्हा की गैर-मौजूदगी ने सबका ध्यान खींचा. हर कोई जानना चाहता है कि वो क्यों नहीं आए.
हालांकि लव ने तो अभी तक कुछ नहीं कहा लेकिन उनका दिया एक पुराना इंटरव्यू बहुत कुछ कह रहा है. उन्होंने बताया कि वो अपनी इकलौती बहन का कितना ख्याल रखते हैं.
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में लव ने सोनाक्षी की चॉइस पर बात की थी और कहा था कि वो सिर्फ सलाह दे सकते हैं, बाकी उनकी मर्जी.
लव बोले- एक भाई होने के नाते मैं जाहिर है कि फिक्र करूंगा. ऊपर से तो हर कोई अच्छा बनने की कोशिश करता है. लेकिन असलियत कुछ और होती है.
भाई हूं तो मेरा फर्ज है कि मैं ध्यान रखूं और चेक करूं कि कौन सही है. पजेसिव क्या है, ऐसा तो नहीं है कि मैं उसको पकड़ के बोलूंगा कि घर पर बैठो.
पजेसिव नहीं हूं, मैं अपनी बात को सामने रखता हूं, वो अलग बात है कि वो सुनती नहीं है. क्योंकि वो ऐसी ही है. मुझे इसमें क्या फायदा होना है, बाहरी लोग तो हमेशा फायदा उठाएंगे.
बड़े भाई और छोटी बहन के बीच हमेशा एक लाइन होती है. मेरे मन में क्या बात है, सिर्फ सोनाक्षी नहीं, किसी के लिए भी, मैं क्यों सलाह देना चाहूंगा, मुझे पैसे तो नहीं मिल रहे.
मुझे परवाह होगी तभी दूंगा. आप किसी को कुंए में कूदने से मना ही कर सकते हो. लेकिन अगर उसे कूदना है तो कूदेगा. ये सिर्फ सोनाक्षी की बात नहीं है, सबकी है.
बता दें, सोनाक्षी-जहीर ने 23 जून को सिविल मैरिज की, इस शादी में लव-कुश में से कोई भाई शामिल नहीं हुआ. तब से ही परिवार अनबन की खबर सामने आ रही है.