जब महाभारत के शकुनी मामा के रोल से फैन हुआ इतना नाराज, दी टांग तोड़ने की धमकी

5 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'महाभारत' टेलीविजन के पॉपुलर सीरियल में से एक है. टीवी के हिट शो में गूफी पेंटल ने शकुनी मामा के किरदार को अपनी एक्टिंग से शानदार बनाया था. 

शकुनी मामा को मिली थी धमकी 

गूफी पेंटल अब हमारे बीच नहीं रहे. फैंस को वो हमेशा याद आएंगे. शकुनी मामा के रोल में उन्होंने ऐसी  छाप छोड़ी कि उनका निभाया गया किरदार हमेशा के लिए अमर हो गया.

सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें वो कपिल शर्मा शो पर एक मजेदार किस्सा बताते हुए दिखे. 

गूफी 'महाभारत' में निभाए गए शकुनी मामा के रोल पर बात करते हुए बताते हैं कि सीरियल देखने के बाद कई दर्शक उन्हें खत लिखते थे. एक बार उन्हें धमकी भरा खत आया था.  

कपिल शर्मा से बात करते हुए वो कहते हैं, 'एक फैन ने तो कमाल कर दिया था. उसका लिखा हुआ एक पोस्ट कार्ड आया था.'

कार्ड में लिखा था, 'अबे शकुनी मामा तू अपने आपको क्या समझता है. तू बड़ा दुष्ट है. तुमने अपने भतीजे को हमेशा उल्टा-सीधा पाठ-पढ़ाया है. पांडवों के साथ हमेशा अन्याय किया.'

'कृष्ण भगवान की बात कभी नहीं मानी. यहां तक कि तुमने दोपद्री चीर हरण करा दिया और अब तूने युद्ध करवा दिया. अबे शकुनी अगर अगले हफ्ते युद्ध बंद नहीं हुआ. तो हम तेरी दूसरी टांग भी तोड़ देंगे.'

गूफी एक्टर बनने से पहले इंजीनियर थे. इंजीनियरिंग छोड़कर वो एक्टिंग में करियर बनाने मुंबई आए थे. उन्होंने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया था. 

आज भी लोग उन्हें महाभारत में शकुनी मामा का रोल निभाने के लिए जानते हैं.