धोखेबाज था बॉयफ्रेंड, एक्ट्रेस ने रंगे हाथ पकड़ा, बोली- उसके जाने का मेरी जिंदगी...

1 AUG

Credit: iNSTAGRAM

परदेस फिल्म फेम महिमा चौधरी शादी से पहले फेमस टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस संग रिलेशनशिप में थीं. हालांकि उन्हें धोखा मिला और वो अलग हो गए थे.

महिमा को मिला था धोखा

महिमा ने कभी इस बात को छुपाया नहीं था, दोनों ने तील साल डेट किया था. एक्ट्रेस लिएंडर के लिए स्टेडियम जाकर चीयर तक करती दिखती थीं.

महिमा मिस मालिनी को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो भले ही एक अच्छा टेनिस खिलाड़ी हो, लेकिन उसने मेरे साथ ईमानदारी से नहीं खेल पाया.

जब मुझे पता चला कि वो किसी और के साथ घूम रहा है, तो ये मेरे लिए शॉकिंग नहीं था. उसके जाने का मेरी जिंदगी पर कोई असर नहीं पड़ा. मैं एक व्यक्ति के तौर पर और ज्यादा मैच्योर हो गई. 

महिमा की मानें तो पेस ने मॉडल रिया पिल्लई के साथ भी यही किया था. पेस को रिया के खिलाफ घरेलू हिंसा के तहत दोषी पाया गया था. 

कोर्ट ने पेस को निर्देश दिया था कि अगर रिया उनके शेयर किए घर को छोड़ने का फैसला करती हैं, तो वो उन्हें हर महीने 50,000 रुपये का किराया और 1 लाख रुपये का मेनटेनेंस देंगे.

महिमा ने इसके कुछ समय बाद बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से साल 2006 में शादी रचा ली थी. हालांकि 2011 में पता चला कि कपल सेपरेट हो चुके हैं.

खबर आई कि महिमा ने पति बॉबी से आपसी सहमति ना होने की वजह से अलग होने का फैसला लिया था. दोनों की एक बेटी है- अरियाना. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, महिमा कैंसर से ठीक होने के बाद कमबैक के लिए तैयार हैं. वो जल्द ही कंगना रनौत की इमरजेंसी में अहम रोल करती दिखेंगी.