18 अप्रैल 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस मसाबा गुप्ता मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने अपने पति सत्यदीप मिश्रा के साथ मिलकर फैंस और सेलेब्स को ये खुशखबरी दी है.
मसाबा की शेयर की गुड न्यूज ने फैंस का दिल खुश कर दिया है. मां बनने के बारे में मसाबा गुप्ता ने साल 2022 में अपने एक इंटरव्यू के दौरान बात की थी.
उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि जहां तक मदरहुड की बात है तो वो कौन-सी चीज नहीं करना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने कहा था कि वो बिना शादी के बच्चा नहीं करेंगी.
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में मसाबा गुप्ता ने कहा था, 'मॉडर्न महिला होने के नाते क्या मेरे अंदर बिना शादी के बच्चा पैदा करने की हिम्मत है? नहीं, बिल्कुल नहीं.'
'मैं वो एक्स्ट्रा प्रेशर नहीं लेना चाहती. और मैं अपने बच्चे को उस स्पेस में नहीं रखना चाहती.'
उन्होंने आगे कहा था, 'मुझे बहुत मॉडर्न कहा जाता है क्योंकि मैं बिन ब्याही मां की बच्ची हूं. सही में कहूं तो मॉडर्न होना कमाल है लेकिन हर चीज सबके लिए नहीं होती.'
'मुझे लगता है कि मॉर्डन होने की जिम्मेदारी को अपनाया जाना चाहिए. हालांकि हम ज्यादा असहिष्णु हो गए हैं. मुझे लगता है हम वक्त में वापस जा रहे हैं.'
मसाबा गुप्ता, भारतीय एक्ट्रेस नीना गुप्ता और वेस्ट इंडीज के जाने-माने क्रिकेटर रहे विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं. नीना ने बिना शादी के 1989 में मसाबा को जन्म दिया था.
अब मसाबा गुप्ता खुद अपने पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं. साल 2023 में उनहोएन एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी. इस खबर से उनकी मां नीना गुप्ता भी बेहद खुश हैं.