जब मोह‍ित रैना को मिला लाश का रोल, हुआ मेकअप और सीन ऐसे हुआ शूट 

14 DEC 2023

फोटो क्रेडिट- राजवंत रावत/इंडिया टुडे 

एक्टर मोहित रैना ने टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड-ओटीटी तक लंबा सफर तय किया है. एजेंडा आजतक 2023 के मंच पर उन्होंने अपने करियर को लेकर कई सारी बातें और किस्से शेयर किए. 

जब लाश बने मोहित रैना

मोहित बताते हैं बतौर एक्टर उनकी लाइफ में एक वक्त ऐसा भी था, जब उनके पास रोल चूज करने का ऑप्शन नहीं होता था. जो भी रोल मिलते थे. वो उसे करने के लिए हां कर देते थे. 

 उन्होंने कहा- एक बार किसी ने मुझसे कहा कि हम एक सीरीज बना रहे हैं.  तीन दोस्तों की कहानी है. उन्होंने कहा कि तुम सेलेक्ट हो गए. मैंने पूछा कि कहानी क्या है. 

'उस वक्त इंडस्ट्री में नया-नया था, तो ज्यादा पूछ नहीं सका. फिर मेरा प्रोस्थेटिक मेकअप किया गया. चेहरे पर चोट के निशान दिखाए गए. इसके बाद मुझे एक कमरे में ले जाया गया.'

'मैंने कहा ये क्या हो रहा है. उन्होंने कहा कि आप बेड के नीचे लेट जाओ. आप एक लाश का रोल कर रहे हैं. ये स्टोरी तीन दोस्तों की कहानी है, जिसमें से एक मर गया है. बाकी दो दोस्त उसके मौत की गुत्थी सुलझा रहे हैं.'

मोहित कहते हैं कि 'जब हमारे ऑप्शन नहीं था, तो इस तरह के रोल भी निभाए हैं. पर अब ऑप्शन है. आज कई टीवी चैनल्स, ओटीटी और बॉलीवुड प्रोजेक्ट हैं, तो हम उसमें से चूज कर सकते हैं.'

वो बताते हैं कि देवों के देव महादेव शो ने उनके करियर को पहचान दी है. ये सीरियल करने के बाद ही उन्हें तमाम तरह के शोज और फिल्में ऑफर हुईं. महादेव बनकर लोगों के दिलों में बसने वाले मोहित आज डॉक्टर, आर्मी अफसर और लवर बॉय के रोल को भी बखूबी निभा रहे हैं.