13 July 2024
Credit: Social Media
नीता और मुकेश अंबानी की लाडली बेटी ईशा अंबानी की शादी साल 2018 दिसंबर में आनंद पिरामल संग हुई थी. ईशा की ये शादी भी ग्रैंड अफेयर रही.
बेटी की शादी पूरी विधि-विधान के साथ नीता और मुकेश अंबानी ने की थी. सोशल मीडिया पर तमाम वीडियोज भी इस दौरान के वायरल हुए थे.
ईशा की शादी में भी कई हॉलीवुड सेलिब्रिटीज आए थे. बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने डांस नंबर्स से चार चांद लगाए थे. शाहरुख और अमिताभ ने भी ईशा और आनंद को आशीर्वाद दिया था.
अब अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी के दौरान ईशा का एक विदाई वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जहां नीता और मुकेश आनंद के सामने हाथ जोड़कर रोते दिख रहे हैं.
ईशा को विदा करते हुए नीता और मुकेश काफी इमोशनल हुए नजर आ रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, आकाश और अनंत भी काफी रोते दिख रहे हैं.
ईशा, अपने पिता की लाडली रही हैं. बेटी को विदा करना हर पिता के लिए मुश्किल होता है. इस इमोशनल मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर अनंत-राधिका की विदाई के दौरान सामने आया है.
फैन्स को ईशा की विदाई याद आ गई. मुकेश और नीता को रोते देख, कई फैन्स की आंखें नम हुईं. वीडियो पुराना है, लेकिन दिल छू लेने के लिए काफी है.