फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी शो पांड्या स्टोर के एक पुराने एपिसोड में पीरियड्स को लेकर बात की गई थी. एक्ट्रेस माइरा धरती मेहरा पर ये सीन फिल्माया गया था.
प्रोग्रेसिव हो रहे टीवी शोज
आमतौर पर टीवी शोज में पीरियड्स पर खुलकर बात नहीं की जाती. स्टार्स को इससे जुड़े डायलॉग्स नहीं दिए जाते. अब सोच बदलने लगी है.
पांड्या स्टोर ने इन सभी टैबू को तोड़ते हुए एक सीन क्रिएट किया था. जहां माइरा कहती हैं- मैंने अपने पीरियड्स मिस कर दिए.
इस सीन के वायरल होने पर एक्ट्रेस ने खुशी जताई थी. कहा था कि नेशनल टेलीविजन पर उन्हें ऐसा रोल करने का मौका मिला.
टीवी के प्रोगेसिव होने पर एक्ट्रेस ने कहा था- मुझे खुशी है मैंने टीवी पर ऐसा सीन किया. ये बताता है टीवी पर कंटेंट प्रोगेसिव हुआ है.
अब लोग पीरियड्स पर खुलकर बोलने लगे हैं. टीवी पर मेंस्ट्रुएशन के बारे में बात करना इसे लोगों के बीच नॉर्मलाइज करने की तरफ अच्छी पहल है.
टीवी पर ऐसा कंटेंट क्रिएट किया जाना चाहिए जो वूमन सेंट्रिक इश्यूज को दिखाए. इससे समाज में बदलाव आएगा.
माइरा के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वे हॉटस्टार सीरीज आशिकाना 2 में नजर आईं. कई टीवी शोज में वे काम कर चुकी हैं.
इनमें ससुराल गेंदा फूल 2, ये रिश्ता क्या कहलाता है, कुमकुम भाग्य, तेरा यार हूं मैं, शादी मुबारक जैसे सीरियल शामिल हैं.