'प्र‍ियंका से मिल जाएगा छुटकारा', करण जौहर को भेजना था ये मैसेज, पर मनीष से हुई गलती, फिर...

9 March 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ आज के समय में हर एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर काम करना चाहता है. ये उनकी मेहनत है जो इतने सालों के बाद रंग लाई है.

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा

लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा था. प्रियंका की मां मधु चोपड़ा अपनी बेटी के साथ उस बुरे समय में साथ खड़ी थीं.

एक इंटरव्यू में मधु चोपड़ा ने 'दोस्ताना' फिल्म का एक किस्सा सुनाया है जब डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने गलती से प्रियंका को एक मैसेज भेजा था जिसके बाद एक्ट्रेस के आंसू निकल गए थे. 

प्रियंका की मां ने बताया, 'दोस्ताना फिल्म का मुंबई में लास्ट शूट चल रहा था जिसमें देसी गर्ल गाना शूट हो रहा था. प्रोड्यूसर करण जौहर ने मनीष को मैसेज किया की फिल्म सिटी आ जाओ. लास्ट डे है. इससे तुम्हें छुटकारा मिल जाएगा.'

इसके आगे मधु चोपड़ा ने बताया कि मनीष ने गलती से करण जौहर के बजाय प्रियंका को मैसेज भेज दिया जिसमें उन्होंने लिखा था, 'भगवान का शुक्र है कि ये मेरा प्रियंका के साथ आखिरी दिन है.'

प्रियंका की मां इस दौरान उनके साथ बैठी थीं. जब प्रियंका ने इस मैसेज को पढ़ा तो उनकी आंखों में से आंसू बहने लगे और ये देखकर प्रोड्यूसर करण जौहर भी घबरा गए. उन्होंने तुरंत मनीष मल्होत्रा को मैसेज किया और उनसे पूछा.

मनीष को अपनी गलती का तुरंत एहसास भी हुआ. प्रियंका की मां ने इस पूरे मामले को 'एक भारी गलती' बताते हुए कहा, 'प्रियंका ने इस पूरे मामले को बहुत अच्छी तरह से संभाला.'

'इसके बाद शायद वो दोनों कट्टर दुश्मन बन सकते थे लेकिन दोनों बहुत गहरे दोस्त बन गए.' प्रियंका और मनीष मल्होत्रा पहली बार फिल्म 'दोस्ताना' में साथ काम कर रहे थे.

इस फिल्म में प्रियंका के अलावा अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और बॉबी देओल भी मेन लीड में शामिल थे. 'दोस्ताना' को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया था.