'तुम सिखाओगी मुझे?', जब डिंपल पर भड़के राजेश खन्ना, डर गई थीं एक्ट्रेस, मांगनी पड़ी थी माफी

19 AUG

Credit: Social Media

डिंपल कपाड़िया बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है.

जब डिंपल को मांगनी पड़ी माफी

डिंपल कपाड़िया ने करियर के पीक पर कम उम्र में ही दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना संग शादी रचा ली थी. लेकिन कुछ सालों बाद दोनों अलग रहने लगे थे. 

डिंपल कई इंटरव्यूज में राजेश खन्ना संग अपने रिश्ते पर बात कर चुकी हैं. एक बार एक्ट्रेस ने बताया था कि राजेश खन्ना उनपर बुरी तरह भड़क गए थे. 

हालांकि, अलग होने के बाद भी डिंपल ने कभी राजेश खन्ना को सपोर्ट करना नहीं छोड़ा. उन्होंने 1990 में राजेश खन्ना संग फिल्म 'जय शिव शंकर' में काम किया था.

लेकिन फिल्म के दौरान राजेश खन्ना, डिंपल कपाड़िया पर भड़क गए थे. डिंपल ने Rediff को दिए एक पुराने इंटरव्यू में इस बारे में बताया था. 

उन्होंने कहा था- फिल्म बहुत अच्छी बनी थी. लेकिन कुछ फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स थीं. एक दफा शूटिंग के दौरान उनकी (राजेश खन्ना) की तबीयत ठीक नहीं थी. 

उस समय उन्हें बालकनी में आकर प्रेस को वेव करना था. तब मैंने उन्हें अपनी शॉल और सनग्लासेस दे दिए थे. 

मैंने उन्हें बहुत स्वीटली कहा था कि काका जी जब आप बाहर जाएंगे तो सीधे मत देखिएगा, आपकी साइड प्रोफाइल ज्यादा अच्छी लगती है.

इसपर उन्होंने मेरी तरफ देखकर गुस्से से कहा था- अब तुम मुझे सिखाओगी? मैं उस समय बहुत डर गई थी. मैंने हाथ जोड़कर उनसे माफी मांगी थी.