15 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कॉमेडियन समय रैना अपने शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के चलते सुर्खियों में हैं. शो के एक एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया के भद्दे मजाक पर विवाद शुरू हुआ था, जिसपर जमकर विवाद हो रहा है.
समय के शो पर रणवीर ने पेरेंट्स की सेक्स लाइफ को लेकर एक जोक किया था. ये इंटरनेट पर वायरल हुआ और यूट्यूबर संग कॉमेडियन और उनके शो की आलोचना होने लगी.
समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया समेत शो की टीम कानूनी पचड़े में फंस गई है. इस बीच कॉमेडियन राजीव ठाकुर का एक पुराना इंटरव्यू चर्चा में है. इसमें उन्होंने समय की तारीफ की थी.
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' और 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में राजू का किरदार निभाने वाले कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने एक इंटरव्यू में समय रैना को इंडियन कॉमेडी का चेहरा कहा था.
सिद्धार्थ कन्न से बातचीत में राजीव ठाकुर ने बताया था कि समय से उनकी मुलाकात कपिल के शो पर हुई थी. राजीव ने कहा, 'उसने मुझे लगा था कि मैंने आप लोगों को देखकर कॉमेडी सीखी है.'
'उसने मुझे पूछा था कि भाई आप स्टैंडअप क्यों नहीं करते.' राजीव ने आगे बताया था कि उन्होंने समय से कहा कि वो कॉर्पोरेट शोज में परफॉर्म करते हैं. लेकिन समय ने उन्हें ओपन माइक में नया कंटेंट ट्राई करने की सलाह दी थी ताकि वो स्टैंडअप कर सकें.
राजीव ने ये भी बताया था कि समय रैना ने उनके लिए एक शो भी अरेंज किया था, जिसमें दोनों ने मिलकर 30 मिनट परफॉर्म किया. इस शो का नाम 'मस्ती मजा' था.
राजीव ने इस बारे में कहा था, 'समय ने मुझसे कहा कि ये शो आपके लिए है. आप इस शो के स्टार हैं. तो उसने मुझे बहुत इज्जत दिलवाई थी. उसने मुझे बहुत प्यार दिया.'
राजीव ठाकुर ने कहा था कि समय रैना इंडियन कॉमेडी का चेहरा हैं. वो भले ही ब्लंट लगते हैं लेकिन वो लोगों की बहुत इज्जत करते हैं.
राजीव के मुताबिक, समय रैना ने ही उनका व्लॉग शूट किया, अपनी टीम से एडिट करवाया और उनके यूट्यूब चैनल को शुरू किया था. समय के सपोर्ट के चलते राजीव ने ओपन माइक शुरू किया और अब वो हर शनिवार परफॉर्म करते हैं.