'शादी के लिए एक्टिंग छोड़ोगी?' जब रणबीर ने आलिया से पूछा था सवाल, मिला था ये जवाब

15 March 2025

Credit: Social Media

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को बॉलीवुड का सबसे खूबसूरत कपल कहा जाता है. दोनों कई मौकों पर अपना प्यार एक दूसरे के लिए सांझा करते नजर आते हैं. 

रणबीर-आलिया की लव स्टोरी

दोनों की लव स्टोरी भी बहुत खास रही है. लेकिन एक दूसरे को डेट करने से पहले दोनों कई मौकों पर साथ नजर आ चुके हैं. उन्होंने साथ में ऐड्स भी किए हैं जिसमें उनकी दमदार केमिस्ट्री नजर आई. 

मगर उससे भी पहले दोनों साल 2014 में एक साथ नजर आए थे जब आलिया डायरेक्टर इम्तियाज अली के साथ अपनी फिल्म 'हाईवे' प्रमोट कर रही थीं. उनके साथ रणबीर भी शामिल थे. 

रणबीर इस दौरान आलिया का इंटरव्यू कर रहे थे जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस से फिल्मों के अलावा असल जिंदगी के सवाल भी पूछे थे. वो आलिया से एक्टिंग और लव लाइफ पर भी सवाल करते नजर आए थे. 

रणबीर ने आलिया से पूछा था 'प्यार के बारे में क्या सोचती हो? क्योंकि आप उन एक्ट्रेसेज में से हो जो सोचती हैं मेरा करियर सबसे जरूरी है.' उनके इस सवाल पर आलिया ने सटीक तरीके से जवाब दिया था कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं कहा. 

इसके बाद रणबीर ने पूछा था कि क्या आलिया उस लड़के से शादी करेंगी जो उन्हें एक्टिंग करने से मना करेगा? तो इसपर आलिया ने कहा था, 'नहीं. मैं शायद अपनी पूरी जिंदगी एक्टिंग ना कर पाऊं.'

'लेकिन मैं जितना हो सके उतने समय तक एक्टिंग करना चाहती हूं. अगर कोई नहीं चाहता कि मैं एक्टिंग करूं तब मैं आपके साथ नहीं रह सकती. आपको कोई और लड़की चाहिए और वो यहां नहीं है. सॉरी.'

बात करें रणबीर और आलिया की, तो दोनों ने फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के टाइम पर एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. फिर साल 2022 में घरवालों की मौजूदगी में शादी रचाई और उसी साल बेटी राहा को जन्म दिया.