21 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने अपने रिश्ते को शुरुआत से लोगों की नजरों से दूर रखा है. आज रानी अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में हम उनकी लव स्टोरी याद कर रहे हैं.
रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड में अशोक गायकवाड़ की फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से डेब्यू किया था. कहा जाता है कि इस फिल्म ने आदित्य चोपड़ा का दिल जीता और उन्होंने 'कुछ कुछ होता है' के लिए करण जौहर को रानी का नाम दिया.
यहीं से आदित्य चोपड़ा और उनके परिवार संग रानी मुखर्जी की दोस्ती शुरू हुई. यश राज के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'साथिया', 'हम तुम', 'वीर जारा' और 'दिल बोले हडिप्पा' में उन्हें देखा गया.
'दिल बोले हडिप्पा' के दौरान ही आदित्य चोपड़ा का उनकी पहली पत्नी पारुल खन्ना से तलाक हुआ था. फिर रानी और आदित्य के अफेयर की खबरें आनी शुरू हुईं. 2011 में रानी ने साफ कहा था कि वो डायरेक्टर संग रोमांटिकली कनेक्टेड नहीं हैं.
हालांकि इसके तीन साल बाद रानी और आदित्य ने चोरी-चुपके शादी कर ली थी. इसके बाद रानी को 'घर तोड़ने वाली' बुलाया जाने लगा. हालांकि एक्ट्रेस ने बताया था कि वो आदित्य के तलाक होने जाने के बाद उनके साथ रिश्ते में आई थीं.
शादी के बाद रानी ने बताया था कि उनकी पहली मुलाकात आदित्य से करण जौहर की वजह से हुई थी. दोनों 'कुछ कुछ होता हिय' की शूटिंग के दौरान मिले. जब दोनों ने डेट करने का फैसला किया तो डायरेक्टर ने एक्ट्रेस के घर जाकर उनके पेरेंट्स से सामने उन्हें डेट पर पूछा था.
आदित्य के प्यार में रानी क्यों पड़ी? इसपर एक्ट्रेस ने कहा था, 'मुझे लगता है कि वो अच्छे इंसान हैं और ये मेरे लिए बड़ी बात थी. मैंने अपने पेरेंट्स के साथ हमेशा रही हूं और मेरे लिए वो अनमोल लोग हैं.'
'मेरी जिंदगी में अच्छे लोगों का होना बहुत जरूरी है. क्योंकि मैं लोगों की इज्जत करना चाहती हूं. मैंने आदि में बहुत अच्छा और दिलदार इंसान देखा था, जो अपनी टीम का बढ़िया लीडर है.'
रानी ने कहा था कि आदित्य जजमेंट के हिसाब से ठीक हैं. उनका कहना था कि प्यार और अट्रैक्शन भले ही कम हो जाए लेकिन आदित्य के लिए उनके मन में इज्जत हमेशा रहेगी. ये उनके लिए जरूरी है.