इस बॉलीवुड एक्ट्रेस संग गहरा था रतन टाटा का रिश्ता, लेकिन अधूरी रही लव स्टोरी 

10 OCT

Credit: Instagram

86 साल की उम्र में उद्योगपति रतन टाटा ने अंतिम सांस ली. उनके आकस्मिक निधन से पूरे देश में शोक की लहर है.

सिमी के खास दोस्त थे रतन

बॉलीवुड सेलेब्स ने भी रतन टाटा के निधन पर दुख जताया है. सिमी ग्रेवाल ने नम आंखों से अपने करीबी दोस्त रहे रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी.

लेकिन क्या आप जानते हैं सिमी का नाम एक वक्त रतन टाटा संग जुड़ा था. दोनों के अफेयर में होने की खबरें थीं.

एक इंटरव्यू में सिमी ने रतन की जमकर तारीफ की थी. उन्हें जेंटलमैन, परफेक्शनिस्ट बताया. उनके सेंस ऑफ ह्यूमर को सराहा था.

जैसा कि सभी जानते हैं रतन टाटा ने कभी शादी नहीं की. उनके कोई बच्चा भी नहीं है. लेकिन प्यार ने उनकी जिंदगी में दस्तक जरूर दी थी.

एक इंटरव्यू में रतन टाटा ने कहा था कि वो 4 बार शादी करने के काफी करीब थे. 1960 में वो सीरियस रिश्ते में थे. लेकिन बात आगे नहीं बढ़ पाई थी.

2011 में सिमी ने रतन टाटा संग खास बॉन्ड होने की बात कबूली थी. टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में उन्होंने कहा था- रतन और मेरा रिश्ता बहुत पुराना है.

वो परफेक्शन हैं. पैसा कभी उनका ड्राइविंग फोर्स नहीं था. वो इंडिया में इतना रिलैक्स्ड नहीं रहते, जितना विदेश में रहा करते हैं.

जानकारी के मुताबिक, रतन-सिमी का रिलेशनशिप लंबा नहीं टिका, लेकिन उनकी दोस्ती जारी रही. रतन टाटा सिमी के टॉक शो में भी नजर आए थे.

रतन टाटा के निधन पर सिमी ने इमोशनल पोस्ट कर लिखा है- वो कहते हैं तुम चले गए, तुम्हारे जाने के नुकसान की भरपाई करना मुश्किल होगा, मेरे दोस्त को फेरवेल..