ईशा के पापा कौन? कंटेस्टेंट बोलीं- सनी देओल, जवाब सुन एक्ट्रेस हैरान, फिर हुआ ये

10 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रोडीज के ऑडिशन राउंड मजेदार होते हैं. इंटरनेट पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कंटेस्टेंट ने अपने जवाब से गैंग लीडर्स के होश उड़ा दिए.

ईशा देओल के पिता कौन?

रोडीज के उस सीजन के गैंग लीडर ईशा देओल, करण कुंद्रा, विजेंद्र सिंह, रणविजय थे. उन्होंने कंटेस्टेंट से जनरल नॉलेज के सवाल पूछे.

भारत का राष्ट्रपति, इंडिया की राजधानी, भारत में कितने राज्य हैं, लड़का-लड़की के शादी करने की सही उम्र क्या है? ये सभी सवाल पूछे गए.

इनमें से किसी भी सवाल का कंटेस्टेंट जवाब नहीं दे पाई और कंफ्यूज दिखी. थक हारकर उससे ईशा देओल के पिता का नाम पूछा गया.

हैरानी इस बात की रही कि कंटेस्टेंट इतने आसान सवाल का जवाब भी नहीं दे पाई. उन्होंने कहा- सनी देओल. ये सुनकर करण और रणविजय कूद-कूदकर हंसने लगे. 

ईशा देओल कंटेस्टेंट का ये जवाब सुनकर खुद को रोक नहीं पाईं और जोर-जोर से हंसने लगीं. ये फनी वीडियो वायरल हो रहा है.

यूजर्स के फनी रिएक्शन आ रहे हैं. एक ने लिखा- वाह क्या सामान्य ज्ञान है. शायद इन्हें LKG से पढ़ाई करनी पड़ेगी.

दूसरे ने लिखा- इसीलिए कहते हैं ब्यूटी से ज्यादा जरूरी एजुकेशन होती है. शख्स लिखता है- अच्छा हुआ सनी लियोनी नहीं कहा.

ईशा के पिता धर्मेंद्र हैं. वहीं सनी देओल उनके सौतेले भाई हैं. ईशा और सनी का परिवार एक-दूजे से दूरी बनाए रखता है.