सलमान खान और शाहरुख खान की दोस्ती के क्या ही कहने. स्क्रीन पर दोनों जब भी साथ आए, फैंस का दिल जीत लिया.
उनकी ऑफस्क्रीन बॉन्डिंग भी जबरदस्त है. वे खूब मस्ती करते हैं. एक बार दोनों ने मिलकर सेट पर ऐसा प्रैंक किया कि वहां मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए.
एक इंटरव्यू में सलमान ने बताया कैसे करण-अर्जुन फिल्म के सेट पर दोनों ने फेक लड़ाई की, फिर गुस्से में दबंग खान ने शाहरुख पर गोली चला दी.
हालांकि घबराने की बात नहीं, क्योंकि ये ब्लैंक गन थी. सलमान ने एक्शन डायरेक्टर भीकू वर्मा से ये गन मंगाई थी. सेट पर पार्टी चल रही थी, वहां सलमान-शाहरुख ने फेक लड़ाई क्रिएट की.
सलमान ने शाहरुख को पूरा सीन समझाया. बताया कि मैं तुम्हें गोली मारूंगा. तुम गोली खाते ही नीचे गिरने की एक्टिंग करना. फिर बारी आई सीन क्रिएट करने की.
सलमान ने शाहरुख को डांस करने के लिए कई बार कहा. लेकिन शाहरुख ने इससे मना कर दिया और दबंग खान का हाथ झटक दिया. गुस्से में सलमान ने बंदूक (ब्लैंक गन) निकालकर गोली मार दी.
शाहरुख गिर गए और जितने लोग वहां मौजूद थे सब डर गए. 5-10 मिनट तक सलमान गुस्से में खड़े रहे. और सबको धमकाते हुए कहा- कोई नहीं उठेगा, सबको मार दूंगा.
इस बीच सबसे मजेदार था कि शाहरुख खान लेटे-लेटे सो गए. जब शाहरुख नहीं उठे तो सलमान पैनिक हो गए, वो बंदूक चेक करने लगे.
फिर किंग खान के खर्राटे मारने की आवाज आई. तब सलमान ने राहत की सांस ली. दबंग खान ने 3-4 राउंड फायर किया, तब सभी को अंदाजा कि कि ये ब्लैंक गन थी. फिर सब लोग हंसने लगे.