'कभी मत करना', जब 'तेरे नाम' के राधे को फॉलो करने लगे फैंस, सलमान ने दी वॉर्निंग

1 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' कई दर्शकों को पसंद आई थी. इसमें एक्टर ने जुनूनी प्रेमी राधे का रोल निभाया था, जो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खराब व्यवहार करता है. ऐसे में कई लोगों ने उन्हें भला-बुरा भी कहा था.

सलमान को था डर

हालांकि एक इंटरव्यू में सलमान खान ने खुलासा किया है था कि इस फिल्म को साइन करने से पहले अपने किरदार से डर रहे थे. उन्होंने सोचा था कि वो ये रोल नहीं करेंगे.

आप की अदालत शो में सलमान ने कहा, 'मुझे इतना डर लगा था कि मैंने सोचा मैं ये नहीं करूंगा. ऐसा पहली बार हुआ कि मैंने पिक्चर करने से पहले प्रमोशन सोच लिया था.'

उन्होंने आगे कहा था, 'मैंने सोचा था कि सबको बोलूंगा कि ये पिक्चर जरूर देखना लेकिन इस किरदार को कभी फॉलो मत करना. ये एक लूजर किरदार है. ये एक लड़की के पीछे पागल हो रहा है और अपनी जिंदगी बर्बाद कर दी. नहीं होता, नहीं होता. आगे बढ़ो लाइफ में.'

सलमान ने उस समय फैंस से कहा था कि वो 'तेरे नाम' राधे का हेयरस्टाइल और आउट्फिट कॉपी करें, लेकिन उसकी पर्सनालिटी को बिल्कुल ना अपनाएं.

फिल्म 'तेरे नाम' में सलमान खान संग भूमिका चावला को देखा गया था. दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आई थी. सतीश कौशिक इस फिल्म के डायरेक्टर थे.

सलमान खान जल्द फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आने वाले हैं. इसमें उनके साथ कटरीना कैफ होंगी. साथ ही शाहरुख खान फिल्म में दमदार कैमियो करने वाले हैं. इस साल दिवाली पर ये फिल्म रिलीज हो सकती है.