जब संजय दत्त ने बीमार पत्नी के लिए मांगी दुआ, आंखों में आंसू, चेहरे पर बेबसी कह गई सबकुछ

16 OCT 2024

Credit: Social Media Fan pages

बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की साल 1996 में ब्रेन ट्यूमर से मृत्यु हो गई थी. उन्हें 1992 में इस बीमारी का पता चला था. 

कौन थीं संजय की पहली पत्नी

ऋचा न्यूयॉर्क में थीं जब उन्होंने आखिरी सांस ली, संजय पत्नी से मिलने विदेश गए थे. इतना ही एक्टर ने उनकी अच्छी सेहत की दुआ भी मांगी थी. 

एक पुराना वीडियो सामने आया जहां संजय दत्त पत्नी ऋचा शर्मा के बारे में बात करते हुए भावुक होते दिखाई दिए. उनकी आंखों में दर्द दिख रहा था. 

इवेंट में संजय से जब पूछा गया कि अब कैसी तबीयत है भाभी की तो वो बोले- मैं एक चीज कहना चाहता हूं कि आपका प्यार मुझे यहां खींच लाया.

वरना मैं नहीं आता. वैसे मैंने अभी फोन किया और मेरी वाइफ की तबीयत ठीक नहीं है. तो सीधा मैं ये शो से एयरपोर्ट जाकर बॉम्बे पहुंच कर...

वहां से फ्लाइट पकड़कर न्यूयॉर्क जाऊंगा. और आप सबकी दुआ चाहिए मुझे, ताकि मेरी वाइफ ठीक हो जाए. बस सिर्फ आपकी दुआ चाहिए. 

बता दें, संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं. उन्होंने हम नौजवान, अनुभव और इंसाफ की आवाज जैसी कई फिल्मों में काम किया था. 

ऋचा से संजय को एक बेटी है- त्रिशाला दत्त, जो कि न्यूयॉर्क में अपने नाना नानी के साथ रहती हैं. एक्टर बेटी से मिलने जाते रहते हैं.

हालांकि 1993 में संजय ने ऋचा से तलाक की अर्जी भी डाली थी, जिसकी वजह माधुरी दीक्षित से उनके अफेयर को बताया जाता है. लेकिन ऋचा की तबीयत को देखते हुए ये कभी हो नहीं पाया. 

इसके बाद संजय ने रिया पिल्लई से दूसरी शादी की, जो कि 10 साल में टूट गई. फिर उनकी लाइफ में मान्यता तीसरी पत्नी बनकर आईं. कपल के ट्विन्स के पैरेंट हैं.