31 जनवरी 2025
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
अर्चना पूरन सिंह, टीवी पर कॉमेडी शोज की जज होने से पहले बॉलीवुड की हसीनाओं में से एक हुआ करती थीं. उन्होंने कई एक्टर्स संग काम किया था.
लेकिन क्या आपको पता है कि एक वक्त था जब फेमस विलेन रहे शक्ति कपूर का दिल अर्चना पर आया था? इस बारे में एक्टर ने खुद 'द कपिल शर्मा शो' पर बात की थी.
शक्ति कपूर ने कहा था, 'अर्चना को कम मत समझो उसके पास मड आइलैंड में दो बंगले हैं. हम बहुत पहले से एक दूसरे को जानते हैं. हमने अग्निपथ फिल्म में एक गाना साथ किया था.'
'ये अभी भी पटाखा है, तो आप समझ सकते हैं कि उस जमाने में ये कैसी हुआ करती थी. मैंने इसे इनडायरेक्टली पटाने की कोशिश की थी पर इनका हाथ बहुत तगड़ा है.'
एक्टर ने आगे कहा था, 'इसके साथ हाथ मिलाओ, इसमें 6 पठानों के बराबर एनर्जी है. कोई इससे पंगा नहीं ले सकता. परमीत को मेरा सलाम.'
अर्चना पूरन सिंह ने अपने व्लॉग में बताया था कि उनके एक फ्लैट खरीदने के लिए पैसों की जरूरत थी तब शक्ति कपूर ने उन्हें पैसे दिए थे. दोनों की दोस्ती सालों पुरानी है.