जब शादी के बाद ऐश्वर्या को ननद श्वेता ने दी सलाह, जया बोलीं- जैसे वो रहती हैं... 

7 अक्टूबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल में से एक हैं. दोनों की जोड़ी को हमेशा फैंस का बेशुमार प्यार मिला है. 

अभिषेक-ऐश्वर्या बच्चन

हालांकि ऐश्वर्या आजकल जहां भी जाती हैं बेटी आराध्या के साथ जाती हैं.अभिषेक को साथ ना देखकर दोनों के रिश्ते पर कई सवाल उठते हैं. पर कपल ने चुप रहकर अपनी डिग्निटी पूरी तरह मेनटेन की हुई है.

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो जोर पकड़ रहा है, जिसमें जया बच्चन और श्वेता बच्चन ऐश्वर्या को शादी पर सलाह देते नजर आ रही हैं.

करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में साल 2007 में जया बच्चन और उनकी बेटी श्वेता गेस्ट के तौर पर आई थीं. उस वक्त करण ने उनसे पूछा था कि वो बहू ऐश्वर्या को क्या सलाह देंगी.

इसपर श्वेता बच्चन ने जवाब दिया था- 'वो बिल्कुल ठीक हैं, मुझे नहीं लगता कि उन्हें हमारी सलाह की कोई जरूरत है. '

'वो बहुत शांत किस्म की हैं, जो उन्हें काफी आगे लेकर जाएगा. वो सही हैं, उन्हें किसी की सलाह की जरूरत नहीं.'

जया बच्चन ने बहू की तारीफ करते हुए कहा था कि, 'वो वैसे ही प्यार और सम्मान के साथ रहें, जैसे वो रहती हैं.' 

बात करें अभिषेक और ऐश्वर्या की तो शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था. दोनों के बीच फिल्म 'उमराव जान' की शूटिंग के वक्त नजदीकियां बढ़ी थीं. 

अभिषेक और ऐश्वर्या ने फिर साल 2007 में शादी रचा ली थी. कपल की एक बेटी भी है आराध्या.