28 मई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
एक वक्त था जब आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के क्यूट कपल हुआ करते थे. दोनों ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू किया था. फिर वो एक-दूसरे को डेट करने लगे.
आलिया और सिद्धार्थ को 'कपूर एंड सन्स' में भी देखा गया था. एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था किस तरह उन्होंने आलिया की अटेंशन पाने के लिए एक्सीडेंट का नाटक किया था.
चैट शो 'नो फिल्टर नेहा' के एक एपिसोड में, नेहा धूपिया ने सिद्धार्थ से सवाल पूछा था- 'आपने एक लड़की की अटेंशन पाने के लिए सबसे शर्मिंदगी वाला काम क्या किया है?'
जवाब में सिद्धार्थ ने बताया था, 'हम कुन्नूर सेट से वापस जा रहे थे, जो कि काफी पहाड़ी एरिया है और वहां काफी पेड़ पौधे भी हैं. मैंने सोचा 'अभी बहुत हो गया, गाड़ी में नहीं जाना'.
मैंने अपने प्रोडक्शन EP के साथ एक बाइक ली. हम आगे बाइक चला रहे थे. शकुन बत्रा और आलिया पीछे कार में थे. वो बोल रहे थे, 'ध्यान रखो, तुम बाइक क्यों चला रहे हो? आलिया काफी स्ट्रेस में थी.'
'सब कह रहे थे तुम ये क्यों कर रहे हो? हम बहुत इरिटेट हो गए थे. और आपको पता है कि हिल एरिया कैसे होते हैं. तो हम रुके, बाइक को कोने में लगाया और रोड पर लेट गए.'
'हमने नाटक किया कि हमारा बहुत बुरा एक्सीडेंट हुआ है. फुल हिंदी पिक्चर स्टाइल में. वो लोग मुड़े और कार को जोर से रोका और कहा अरे ये लोग गिर गए हैं.'
हमने शकुन और आलिया को देखा, आलिया ने रोना शुरू कर दिया था. हम ऐसे पड़े थे जैसे मर गए हों. जब तक वो पास आए, मैंने आलिया को रोते देखा और मुझे बुरा लगा.'
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आगे कहा, 'मैंने कहा मैं ठीक हूं. वो एक मजाक था. कम से कम प्यार तो मिला, कोई तो रोएगा जब आप जाओगे.'
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा को फिल्म 'योद्धा' में पिछली बार देखा गया था. वहीं आलिया भट्ट, फिल्म 'राकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था.