मां नहीं रीना रॉय से मिलती है शक्ल? जब सोनाक्षी से हुआ सवाल, बोलीं-सालों पहले जो पिता ने किया...

26 JUNE

Credit: Instagram

सोनाक्षी सिन्हा का कॉन्ट्रोवर्सी से जैसे गहरा नाता रहा है. फिलहाल तो इंटर फेथ मैरिज पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

सोनाक्षी-रीना सेम सेम

लेकिन जब उन्होंने इंडस्ट्री में डेब्यू किया था तब उनकी शक्ल पिता शत्रुघ्न सिन्हा की एक्स-गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस रीना रॉय जैसी बताई गई थी.

रिपोर्ट्स की मानें तो शत्रुघ्न ने रीना रॉय को 7 साल तक डेट किया था. इसके बाद दोनों अलग हो गए थे. फिर एक्टर ने पूनम सिन्हा से शादी थी.

इस पर काफी सवाल जवाब हुए थे. सोनाक्षी और रीना रॉय से भी इस बारे में उनकी राय जानी गई थी, इस पर एक्ट्रेसेज ने क्या कहा था आइये आपको बताते हैं.

सोनाक्षी ने कहा था- मेरे ख्याल से ये तब हुआ था जब मैं पैदा भी नहीं हुई थी. मुझे इस बारे में तब पता चला जब मैं बड़ी हो रही थी और चीजों को समझने लगी थी. 

लेकिन अब वो चीज जो उन्होंने सालों पहले की थी, ऐसी किसी बात के लिए मैं अपने पिता को सूली पर तो नहीं चढ़ाऊंगी ना. 

सोनाक्षी ने एक जैसा दिखने को लेकर कहा था- मैं अपनी मां पूनम सिन्हा जैसी लगती हूं.  

वहीं रीना रॉय ने कहा था- वही ना, ये जिंदगी के इत्तेफाक होते हैं. जीतू जी (जीतेंद्र) की मां और मेरी मां की शक्लें भी मिलती हैं. एकदम जुड़वा जैसे.

बता दें, सोनाक्षी ने 23 जून को जहीर इकबाल से रजिस्टर मैरिज की है. कपल की शादी में शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा भी शामिल हुए और आशीर्वाद दिया.