पिता शत्रुघ्न नहीं चाहते थे शादी करें सोनाक्षी सिन्हा, मां ने दिए हिंट, जब एक्ट्रेस ने किया खुलासा

17 जून 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्टर जहीर इकबाल संग 23 जून को सोनाक्षी शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं.

सोनाक्षी कर रहीं शादी

सोनाक्षी और जहीर की शादी में पूनम ढिल्लों, रैपर हनी सिंह और डेजी शाह जैसे सितारे शिरकत करने वाले हैं. हर किसी की जुबान पर बस इसी शादी के चर्चे हैं.

सोनाक्षी और जहीर ने अभी तक अपनी शादी पर बात नहीं की है. वहीं एक्ट्रेस के पिता शत्रुघ्न सिन्हा और भाई लव सिन्हा ने ये साफ कर दिया है कि उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है.

इस बीच सोनाक्षी का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो गया है. एक्ट्रेस ने 2021 में बॉलीवुड बबल संग बातचीत में कहा था कि उनके पिता नहीं चाहते कि वो कभी शादी करें.

सोनाक्षी ने कहा था, 'अगर उनके हिसाब से चलूं तो वो नहीं चाहते कि मैं कभी शादी करूं. मां कभी-कभी छोटे बॉम्ब गिराती हैं कि अभी तो टाइम हो गया, कर लेना चाहिए.'

'मैं बस उन्हें एक लुक देती हूं और फिर वो कहती हैं कि अच्छा ठीक है, ठीक है.' सोनाक्षी ने ये भी कहा था कि अपने परिवार से उन्हें पूरी आजादी मिली है और इसकी वो शुक्रगुजार हैं. 

उन्होंने कहा था, 'मैं खुश हूं कि उन्होंने मुझे उस तरह से आजादी दी है कि जब तक मैं खुद तैयार नहीं हूं, वो मेरे सिर पर बैठकर नहीं कहेंगे कि शादी कर लो बेटा.'

सोनाक्षी की शादी की खबर पर रिएक्शन देते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर उनकी बेटी शादी कर रही हैं तो एक्टर उन्हें सपोर्ट करेंगे.

इसी के साथ उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा की शादी को न तो कन्फर्म किया था और न ही इसके होने की बात को झुठलाया था. वहीं एक्ट्रेस के दोस्त इसे कन्फर्म कर चुके हैं.