जब उर्मिला के पति को कहा गया 'आतंकवादी', पीछे पड़े ट्रोल्स, एक्ट्रेस ने दिया था करारा जवाब

25 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर अपने तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि वो शादी के 8 साल बाद अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से अलग हो रही हैं.

उर्मिला को आया था गुस्सा

उर्मिला और मोहसिन ने अभी तक इसे लेकर खुद कोई ऐलान नहीं किया है. लेकिन सूत्रों के हवाले से आईं दोनों के अलग होने की रिपोर्ट्स हर तरफ फैल गई हैं. 

इस बीच उर्मिला मातोंडकर के पुराने इंटरव्यू वायरल हो रहे हैं. इन्हीं में से एक में उन्होंने अपने पति मोहसिन का पक्ष लेते हुए ट्रोल्स को करारा जवाब दिया था.

ये बात तब की है जब उर्मिला की मोहसिन अख्तर मीर संग शादी हुई थी. 2016 में दोनों की शादी हुई, जिसके बाद दोनों सुर्खियों में आ गए थे. दोनों की उम्र में 10 साल का गैप और धर्म में फर्क चर्चा का विषय बन गया था.

मोहसिन कश्मीर के रहने वाले हैं. इस इंटर-फेथ शादी को लेकर उन्हें ट्रोल किया गया और आतंकवादी तक कहा गया था. उर्मिला ने इसे लेकर अपनी नाराजगी भी जताई थी.

उन्होंने कहा था, 'उन्हें आतंकवादी कहा गया, पाकिस्तानी कहा गया. इसके ऊपर से मेरे पति कोई आम मुसलमान नहीं बल्कि कश्मीरी मुसलमान हैं.'

'हम दोनों अपने अंदाज में अपने धर्मों को फॉलो करते हैं. और इससे उन लोगों को मुझे ट्रोल करने के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म मिल गया. इसकी भी एक हद होनी चाहिए.'

उर्मिला मातोंडकर ने गुस्सा होते हुए ये भी कहा था, 'उन लोगों ने मेरे विकिपिडिया में बदलाव कर दिए हैं. ये तो यकीन के परे बात है.' 

अब उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर के रिश्ते में दरार आ गई है. खबरों की मानें तो दोनों काफी वक्त से साथ भी नहीं रह रहे हैं.