2 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
विक्रांत मैसी अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर फैंस को चौंका दिया है. इंटरनेट पर हलचल मची हुई है. विक्रांत के चाहनेवाले इस खबर से काफी दुखी हैं.
विक्रांत, बॉलीवुड से पहले टीवी इंडस्ट्री में काम किया करते थे. उन्होंने फिल्म 'लुटेरा' से अपना फिल्मी डेब्यू किया था. हालांकि फिल्मों में जाने के लिए उन्होंने टीवी की दुनिया को अलविदा कह दिया था.
Unfiltered by Samdish पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान विक्रांत ने बताया था कि जब उन्होंने टीवी इंडस्ट्री को छोड़ा तब वो महीने के 35 लाख रुपये कमा रहे थे.
विक्रांत ने बताया था कि कैसे उन्होंने अपने कॉलेज के दोस्तों को खाने पर घर बुलाया. दोस्तों ने उनके घर के बुरे हाल देखकर बातवा बदल लिया था. ऐसे में एक्टर ने समझा कि पैसा कमाना ही इज्जत कमाने का जरिया है.
उन्होंने आगे कहा, 'जब मैं टीवी में काम कर रहा था तो बहुत पैसे कमा रहा था. मैंने 24 की उम्र में अपना पहला घर खरीदा था. मैं हर महीने 35 लाख रुपये कमा रहा था. ये मुझ जैसे इंसान के लिए बहुत है, जिसने गरीबी देखी है.'
'घर खरीदने, कर्ज चुकाने, पेरेंट्स को बेहतर जिंदगी देने के बाद भी मैं शांति से नहीं सो पाता था. तब मैंने टीवी छोड़ दिया था क्योंकि अच्छा काम मुझे ज्यादा जरूरी लगा.'
विक्रांत ने ये भी बताया था कि टीवी छोड़ने के बाद उनकी सेविंग्स खत्म हो गई थी, जिसके बाद शीतल ठाकुर (उनकी पत्नी) उन्हें फिल्मों के ऑडिशन पर जाने के लिए पैसे उधार देती थीं.