प्रभास कब बनेंगे दूल्हा? परिवार को दुल्हन का इंतजार, चाची बोलीं- सही समय...

9 July 2024

Credit: Instagram

'बाहुबली' एक्टर प्रभास शादी कब करेंगे? ये सवाल सालों से सबके जहन में है. लेकिन फैंस का इंतजार खत्म ही नहीं हो रहा.

कब शादी करेंगे प्रभास?

फिलहाल तो प्रभास का फोकस वर्कफ्रंट पर है. उनकी हालिया रिलीज फिल्म कल्कि 2898 AD बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.

मीडिया इंटरव्यू में प्रभास की चाची श्यामला देवी ने उनकी शादी पर बात की है. उनका कहना है अभी एक्टर काम से फैंस का दिल जीत रहे हैं.

वो कहती हैं- प्रभास अपने काम से लोगों को दिल जीतने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. परिवार चाहता है वो शादी करें, लेकिन सही समय पर ये हो जाएगा.

उनके दिवंगत चाचा का आशीर्वाद प्रभास के साथ हमेशा रहेगा. उनकी हर इच्छा हमेशा पूरी हुई है. प्रभास की शादी की विश भी पूरी होगी.

मालूम हो, प्रभास के चाचा कृष्णम राजू ने कई दफा एक्टर की शादी पर बात की थी. वो ग्रैंड सेरेमनी होस्ट करना चाहते थे.

प्रभास की चाची ने एक्टर की शादी को लेकर पॉजिटिवली रिएक्ट किया है. उनका कहना है एक्टर की शादी जरूर होगी.

बाहुबली एक्टर का नाम उनकी को-स्टार अनुष्का शेट्टी और कृति सेनन से जुड़ा था. लेकिन एक्टर ने उन्हें अच्छी दोस्त ही बताया.

वर्कफ्रंट पर एक्टर इन दिनों फिल्म कल्कि 2898 AD  की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. इसमें उन्होंने कर्ण का रोल प्ले किया है.