4 April 2024
फोटो- सोनाली वर्मा
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सोनाली वर्मा टीवी इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं. आज के समय में वो विदेश में जा बसी हैं. हालांकि, सोनाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
सोनाली, पति के साथ अमेरिका शिफ्ट हो चुकी हैं. एक्टिंग में उनका वापसी का कोई इरादा नहीं है. हालांकि, रील्स के जरिए वो अपने फैन्स को अपडेट देती रहती हैं.
हाल ही में सोनाली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वो यूट्यूब पर व्लॉग बनाने लगी हैं. हालांकि, अबतक उनका एक भी व्लॉग नहीं आया है.
सोनाली का कहना है कि अभी तो ये शुरुआत है. धीरे-धीरे वो व्लॉग्स बनाएंगी और पैसा कमाएंगी. इससे पहले वो सिर्फ इंस्टाग्राम के जरिए ही फैन्स को रियल लाइफ अपडेट्स देती थीं.
अब सोनाली ट्रैवलिंग, लाइफस्टाइल व्लॉग के जरिए अपने फैन्स का मनोरंजन करेंगी और कुछ पर्सनल लाइफ अपडेट्स भी देंगी.
बता दें कि सोनाली को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा की मां का रोल करते देखा गया था. सिंपल और सोबर दिखने वालीं सोनाली, विदेश में जाकर काफी एक्टिव हो गई हैं.
इंस्टाग्राम पर सोनाली के 50 हजार के करीब ही फॉलोअर्स हैं, लेकिन उनका मानना है कि वो जल्द ही और फॉलोअर्स अपने पेज पर ले आएंगी.