10 NOV 2024
Credit: Instagram
'जल्दी बांध दो भाई मुझे घर जाकर खाना पकाना है...', सब्जीवाले से बात करते इस शख्स को जिसने भी देखता रह गया.
क्योंकि ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के भाई फैजल खान हैं. जो कि 24 साल से शोबिज से गायब हैं.
फैजल खान 'मेला' फिल्म में आमिर खान और ट्विंकल खन्ना के साथ नजर आए थे, अपने गुड लुक्स के लिए खूब तारीफें भी लूटी थीं.
लेकिन उनकी किस्मत का सिक्का चल नहीं पाया तो वो फिल्मों से गायब हो गए. अब उनका लुक पूरी तरह से बदल चुका है.
वीडियो में ब्लू शर्ट और डेनिम में नजर आ रहे फैजल खान ठेले से सब्जी खरीदते दिखे. उन्होंने कहा- जल्दी बांध दो भाई. मुझे भूख लग रही है.
खाना बनाना है मुझे घर पर जाकर. आगे वो बताते हैं कि मैं अपना काम खुद करता हूं. ड्राइविंग भी करता हूं. घर का काम भी खुद करता हूं.
फैजल बोले- आप पहली बार देख रहे हैं किसी को सब्जी खरीदते. मैं वन मैन आर्मी हूं. सब संभालता हूं.
फैजल को देख फैंस हैरान हो रहे हैं. उनका बदला लुक, बातचीत का ढंग सब देख यूजर्स ने कहा- कितना स्वीट और डाउन-टू-अर्थ है.
वहीं कई और ने कहा- आमिर के परिवार की यही खासियत है. हर कोई सादगी से रहता है, कोई शो शा बाजी नहीं.