शादी के बाद छोड़ा शोबिज, विदेश जाकर बन गई डांस टीचर, कहां है सलमान की ये एक्ट्रेस? 

1 Jun 2024

Credit: Inatagram

फिल्म सनम बेवफा फेम एक्ट्रेस चांदनी अपनी अदाकारी और खूबसूरती की वजह से लोगों के बीच छा गई थीं. 

कहां गुम हैं चांदनी?

इस फिल्म के लिए चांदनी ने हजारों लड़कियो के साथ ऑड‍िशन दिया था और चुनी भी गई थीं. लेकिन सलमान खान के साथ रोमांस फरमाने वाली ये एक्ट्रेस अब शोबिज वर्ल्ड से गुम है. 

सनम बेवफा फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने अपना नाम चांदनी रखा था. उनकी असली नाम नवोदिता शर्मा है.  

पेपर में ऐड पढ़कर उन्होंने अपनी फोटोज और डिटेल्स फिल्म मेकर सावन कुमार टाक के ऑफिस में भेजे थे. फिल्म सुपरहिट भी हुई. 

इसके बाद एक्ट्रेस ने कुल 10 फिल्में ही की, जिसमें जय किशन, जान से प्यारा, 1942 ए लव स्टोरी, मिस्टर आजाद जैसी फिल्में शामिल हैं.

लेकिन इंडस्ट्री में वो मुकाम नहीं पा सकीं जो उन्हें पहली फिल्म से मिली थी. चांदनी की लगातार कई फिल्में फ्लॉप हुई. कई हिट फिल्मों में वो सिर्फ सपोर्टिंग रोल में ही नजर आईं. 

फिर चांदनी ने अपने छोटे से फिल्मी करियर को अलविदा कर दिया और शादी कर पति सतीश शर्मा के साथ अमेरिका के ओरनाल्डो में बस गईं. 

एक्ट्रेस की दो बेटियां हैं, जिनका नाम उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा और करीना के नाम पर ही रखा है. 

चांदनी अमेरिका में अपना डांस इंस्टिट्यूट चलाती हैं और लोगों को इंडियन क्लासिकल डांस सिखाती हैं.