एक हिट फिल्म देकर शोबिज से गायब हुई एक्ट्रेस, ओरी को बनाया स्टार, कौन है?

28 Mar 2025

Credit: Kim Sharma

ओरी उर्फ ओरहन अवात्रमणि को कौन नहीं जानता? बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सर्कल तक में इनकी फोटोज पॉपुलर होती हैं. स्टार किड्स के साथ इनकी अच्छी दोस्ती है. 

किसने किया ओरी को पॉपुलर?

ओरी जब इंडस्ट्री में आए थे तो वो रातोरात पॉपुलर हो गए थे. पर ओरी को इतना पॉपुलर करने के पीछे एक एक्ट्रेस का हाथ था. वो हैं किम शर्मा.

जी हां, किम शर्मा वही एक्ट्रेस हैं जिन्हें आप लोगों ने 'मोहब्बतें' फिल्म में देखा था. शाहरुख खान के साथ ये नजर आई थीं. किम ने ओरी को पॉपुलर किया है. 

Kunnika Sadanand के पॉडकास्ट में किम ने ये खुलासा किया. किम ने कहा- मुझे लगता है कि ओरी अबतक का सबसे सक्सेसफुल सोशल एक्स्पेरिमेंट है. 

"ओरी कोई इन्फ्लूएंसर नहीं. बल्कि इंफ्लूएंस करने वाला इंसान है और अपने आप में सेलिब्रिटी है." बता दें कि किम ने फिल्में तो कई कीं, पर हिट सिर्फ एक हुई थी. 

साल 2011 में आखिरी बार किम को फिल्म 'लूट' में देखा गया था. कई सालों तक ये केन्या में रहीं, फिर इंडिया लौटीं. धर्मा कोर्नरस्टोन एजेंसी की ये एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हैं. 

किम आज के समय में कई सेलेब्स को और ओरी को मैनेज करती हैं. इसी तरह काफी पैसा भी कमा रही हैं. अक्सर ही किम अपने रिश्तों को लेकर चर्चा में रहती हैं.