कहां गुम थीं 'महाभारत' की 'द्रौपदी'? 6 साल बाद कर रहीं वापसी, पहचानना मुश्किल

5 June 2024

Credit: Pooja Sharma

स्टार प्लस पर आए शो 'महाभारत' में 'द्रौपदी' का रोल पूजा शर्मा ने निभाया था. फिर इन्हें 'महाकाली' में 'पार्वती' के रोल में देखा गया. 

कहां थीं पूजा?

साल 2018 में ये शो खत्म हो गया था. इसके बाद से पूजा स्क्रीन से गायब थीं. अब 6 साल बाद एक्ट्रेस, 'मैडम सर 2' से वापसी करने वाली हैं. 

रिपोर्ट्स की मानें तो पूजा को मेन लीड के लिए रोल ऑफर हुआ है. फैन्स, पूजा के कमबैक को लेकर बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

बता दें कि पूजा ने जब 'द्रौपदी' का रोल किया था तो उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी. इनके किरदार को काफी पसंद किया गया था. 

शो के लिए करीब 1000 लड़कियों ने ऑडिशन दिया था. जिनमें से पूजा को फाइनल किया गया था. इस रोल के लिए तैयार होने में पूजा को 2-3 घंटे का समय लगता था.

पूजा ने साल 2012 में 'तेरी मेरी लव स्टोरीज' से टीवी पर डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें इस शो से कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई थी.

पूजा भी 6 साल बाद स्क्रीन पर वापसी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. उनका कहना है कि वो घर रहकर वो बोर हो गई थईं. अब कुछ काम करेंगी.