जब नकली मंदोदरी बनकर महिला ने किया फ्रॉड, ऐसे खुली पोल
दशहरा पर जब-जब रावण का जिक्र होता है, लोगों के दिमाग में पहली छवि रामायण के अरविंद त्रिवेदी की आती है.
रामानंद सागर की रामायण में रावण का रोल अरविंद त्रिवेदी ने अदा किया था. इस रोल में उन्हें दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला.
अरविंद त्रिवेदी तो हमेशा ही लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे, पर क्या किसी को रामायण की मंदोदरी याद हैं?
रामायण में मंदोदरी की भूमिका अपराजिता भूषण ने निभाई थी. पॉपुलैरिटी मिलने के बाद उन्होंने 1997 में एक्टिंग को अलविदा कह दिया.
एक्टिंग छोड़ने के बाद अब वो राइटर बन चुकी हैं और एक मीडिया हाउस के लिये कॉलम लिखती हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि 15-20 साल तक जिस एक्ट्रेस को लोग मंदोदरी समझते रहे, असल में मंदोदरी थी ही नहीं.
अपराजिता भूषण की जगह प्रभा मिश्रा नामक महिला उनकी जिंदगी जीती रही. खुलासा होने पर महिला ने अपराजिता को मेल कर माफी मांगी.
अपराजिता के अलावा रामानंद सागर की रामायण से अरुण गोविल को भी फेम मिला.
अरुण गोविल ने शो में राम की भूमिका निभाई थी. वहीं दीपिका चिखलिया ने सीता का रोल अदा किया था.