फोटोज- इंस्टाग्राम
'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' फेम रतन राजपूत यानी टीवी की लाली इन दिनों एक्टिंग से दूर हैं. हर कोई जानना चाहता है कि वो कहां हैं और क्या कर रही हैं?
आज तक से खास बातचीत में रतन ने अपनी जिंदगी की वो कहानी बताई जो शायद ही उनके फैंस को पता है.
रतन बताती हैं कि 2018 में उनके पिता की कैंसर से मौत हो गई थी. लाइफ के उस दर्दनाक किस्से को शेयर करते हुए वो कहती हैं- मैंने अपने पिता को नहीं बताया था कि उन्हें कैंसर है.
'मैंने अपनी मां को भी नहीं बताया कि आपके हसबैंड को कैंसर है. मुझे लगता था कि अगर मैंने ये बता दिया, तो वो परेशान हो जाएंगे. पर बाद में लगा कि मैं गलत कर रही हूं.'
'मैं काम छोड़कर पटना आ गई थी. भाई हॉस्पिटल आता था मदद के लिए, लेकिन उसे भी डेंगू हो गया था. खुद पर बहुत गुस्सा आता था कि मेरे साथ ही ये सब क्यों हो रहा है.'
'पिता की मौत के बाद मुझे Autoimmune disorders हो गया. दर्द सहने के लिए मैं 6-6 पेनकिलर खाती थी. ये सब जो हो रहा था. मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई थी.'
'अगर ये नहीं होता, तो मेरा एक्टिंग करियर अच्छा चल रहा होता. ये सब नेचर का किया हुआ है. पर इन सारी चीजों ने मुझे जिंदगी को जीना सीख दिया है.'
'ये सीखा है कि हर दिन कैसे जीना है, क्योंकि उस वक्त जो भी मुझे गले लगता था. वो मुझे रुलाने की कोशिश करता था.'
एक्ट्रेस कहती हैं कि इन सारे हालातों की वजह से वो इंडस्ट्री से दूर हो गईं, नहीं तो आज वो भी करियर के पीक पर होतीं.
फिलहाल रतन राजपूत यूट्यूब पर एक्टिव हैं और Vlog के जरिए फैंस से रू-ब-रू होती रहती हैं. रतन दुनिया और खुद को जानने के लिए ट्रैवलिंग भी करती हैं.
मुश्किल हालातों को पार कर एक्ट्रेस आगे बढ़ रही हैं और वो जल्द ही पर्दे पर जबरदस्त कमबैक करेंगी. रिपोर्ट- ऋचा मिश्रा