किस धर्म को मानती हैं कटरीना? ब्रि‍ट‍िश परिवार से कनेक्शन, पंजाबी परिवार की हैं बहू

28 Feb 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ लाखों दिलों की धड़कन हैं. उनकी एक झलक से लोग दीवाने हो जाते हैं लेकिन उनकी जान अपने पति विक्की कौशल में बसती है.

कौनसे धर्म में मानती हैं कटरीना?

वो विक्की के पूरे परिवार का ध्यान भी रखती हैं. हाल ही में कटरीना अपनी सासु मां के साथ महाकुंभ पहुंची थीं जहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई और गंगा आरती में भी शामिल हुईं.

उनकी भक्ति देख लोग इंप्रेस भी हुए थे. लेकिन कुछ लोगों के मन में ये सवाल भी आया कि आखिर कटरीना किस धर्म में मानती हैं? क्या वो मुस्लिम हैं, या क्रिश्चयन या हिंदू? तो चलिए आपका ये कन्फ्यूजन दूर करने की कोशिश करते हैं.

कटरीना कैफ के पिता मोहम्मद कैफ एक कश्मीरी मुस्लिम थे. वहीं उनकी मां सुजैन टुरकॉट एक क्रिश्चयन हैं. एक्ट्रेस का जन्म एक ब्रिटिश परिवार में हुआ था जहां उनके पिता एक ब्रिटिश बिजनेसमैन थे.

वहीं कटरीना के पति एक्टर विक्की कौशल एक पंजाबी हिंदू परिवार से हैं. दोनों की शादी भी हिंदू रीति-रिवाज के हिसाब से ही हुई थी, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे.

कटरीना सभी धर्मों में मानती हैं. वो हिंदू धर्म के त्योहारों जैसे दिवाली, होली मनाती हैं. तो वहीं वो अपने परिवार के साथ क्रिस्मस भी सेलेब्रेट करती हैं. इसके अलावा वो अपने दोस्तों के साथ ईद भी मनाती नजर आती हैं.

कटरीना के साथ विक्की भी सभी त्योहार मनाते हैं. दोनों की शादी को तीन साल बीत चुके हैं जिस बीच वो एक-दूसरे के साथ हर तरह की खुशियों को सेलिब्रेट करते हैं.

कटरीना भी विक्की को सपोर्ट करने में सबसे आगे रहती हैं. हाल ही में आई एक्टर की फिल्म 'छावा' के लिए एक्ट्रेस काफी खुश थीं जो विक्की के करियर की सबसे बड़ी फिल्म भी साबित हुई.