जिसका टैलेंट देखकर डर गए अमेरिकन, कौन है 13 साल की जम्मू में रहने वाली अर्श‍िया

3 Jun 2024

Credit: Instagram

कहते हैं कि अगर आप में टैलेंट है, तो एक ना एक दिन उसे पहचान मिल ही जाती है. ठीक वैसे ही जैसे इस वक्त हर ओर अर्शिया शर्मा के नाम की चर्चा है.

कौन हैं अर्शिया शर्मा?

अर्शिया शर्मा सिर्फ 13 साल की हैं और अपने डांस का टैलेंट दिखाने के लिये वो अमेरिकाज गॉट टैलेंट में पहुंच गई हैं. 

रियलिटी शो में उन्होंने हॉरर फिल्म 'द एक्सॉर्सिस्ट' से प्रेरित अपने डरावने डांस नंबर से जजेज के होश उड़ा दिये. उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. 

13 साल की उम्र में अर्शिया का टैलेंट देखकर ना सिर्फ आम जनता, बल्कि शो के जजेज भी शॉक नजर आये. 28 मई को शो के प्रीमियर पर अर्शिया ने अपने डांस से सबको ताली बजाने पर मजबूर कर दिया. 

हर कोई बस यही सोच रहा है कि इतनी कम उम्र में कोई इतने शानदार और शार्प मूव्स कैसे कर सकता है. जिस लड़की की इतनी चर्चा हो रही, अब उसे थोड़ा करीब से भी जान लेते हैं. 

अर्शिया जम्मू की रहने वाली हैं. बचपन से ही उन्हें डांस और मनोरंजन की दुनिया में दिलचस्पी रही है. अर्शिया को डांस और जिम्नास्टिक्स दोनों का शौक है. उन्होंने जिम्नास्टिक्स में गोल्ड मेडल भी जीता है.

अर्शिया शर्मा ने इससे पहले रिएलिटी टीवी शो DID लिटिल मास्टर में हिस्सा लिया था, लेकिन शो में ज्यादा दूर तक नहीं जा पहुंच पाईं. पहली बार है जो वो इंटरनेशनल मंच पर अपना टैलेंट साबित कर रही हैं.

डांस के अलावा उन्हें एक्टिंग भी आती है. उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म में भी काम किया है. अर्शिया शर्मा इन दिनों टेलीविजन सीरियल 'मंगल लक्ष्मी' में भी नजर आ रही हैं. 

अर्शिया शो में लीड कैरेक्टर मंगल की बेटी इशाना का रोल निभा रही हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 175K फॉलोअर्स हैं, जिनके लिये वो कुछ ना कुछ पोस्ट किया करती हैं.