25 FEB 2025
Credit: Instagram
किलर डांस मूव्ज से धमाल मचाने वाले आकाश थापा इन दिनों एमटीवी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'रोडीज डबल क्रॉस' में नजर आ रहे हैं.
आकाश अभी सिर्फ 20 साल के हैं. लेकिन वो अपने टैलेंट से हर किसी पर भारी पड़ते दिख रहे हैं. आकाश ने ऑडिशन राउंड में सभी गैंग लीडर्स जैसे नेहा धूपिया, रिया चक्रवर्ती, प्रिंस नरूला सभी को इंप्रेस किया.
रोडीज में आकाश धमाल मचा रहे हैं और फैंस का दिल जीत रहे हैं. तो आइए जानते हैं कि आकाश कौन हैं और क्या करते हैं?
बता दें कि रोडीज में नजर आ रहे आकाश थापा पेशे से एक डांसर हैं. आकाश ने सबसे पहले बचपन में 'सुपर डांसर 2 जूनियर' में पार्टिसिपेट किया था. वो शो के फाइनलिस्ट बने थे.
आकाश ने शो में अपने धांसू डांस से जज अनुराग बसु, शिल्पा शेट्टी और गीता कपूर का दिल जीत लिया था. वो सभी के फेवरेट थे.
डांस रियलिटी शो से आकाश को तगड़ा फैम मिला. शो से वो फैंस के फेवरेट बन गए. सोशल मीडिया पर भी आकाश की तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो आकाश उत्तराखंड के रहने वाले हैं. लेकिन पिछले 6 साल से वो मुंबई में ही रह रहे हैं. वो डांसिंग में ऊंचाइयां छू रहे हैं.
लेकिन अब आकाश रोडी बनने की जर्नी पर हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि वो ये शो जीत पाते हैं या नहीं.