कौन है 33 साल की प्रियंका हलदर? स्टेज पर दोस्त ने काटी जिसकी ड्रेस, रातोंरात बनीं सेंसेशन

11 DEC

Credit: Instagram

स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना का पॉपुलर शो इंडियाज गॉट लेटेंट सुर्खियां बटोर रहा है. इस शो की एक कंटेस्टेंट रातोंरात वायरल हो गई है.

कौन हैं प्रियंका?

हालिया एपिसोड में टोनी कक्कड़, भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया गेस्ट बने थे. शो में एक्ट्रेस प्रियंका हलदर अपने कॉस्ट्यूम कटर दोस्त आदिल संग दिखीं.

फिर स्टेज पर ऐसा कुछ हुआ कि वो ट्रोल होने लगीं. प्रियंका रेड बॉडीकॉन ड्रेस में थीं. आदिल अपना टैलेंट दिखाते हुए प्रियंका की ड्रेस काटने लगे.

स्टेज पर सबके सामने उनकी ड्रेस के फ्रंट पर कैंची चलाई और इसे कट आउट स्टाइल दिया. एक्ट देख सभी जज हैरान दिखे.

ये क्लिप जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई यूजर्स एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे. कैमरे के सामने अपनी ड्रेस को फाड़ने की इजाजत देने की आलोचना की.

लोगों को लगता है ये अश्लील एक्ट था. किसी ने कहा वो अपने पति को ऐसी हरकतें कर धोखा दे रही हैं. हालांकि कई का मानना है प्रियंका का एक्ट स्क्रिप्टेड था.

भारती ने प्रियंका के बोल्ड एक्ट की तारीफ की थी. एक्ट्रेस के एक्ट ने बज तो क्रिएट किया लेकिन वो जजों से विनिंग मार्क्स नहीं ले पाईं.

प्रियंका 33 साल की हैं. वो पश्चिम बंगाल से आती हैं. क्राइम पट्रोल के मल्टीपल एपिसोड में दिखी हैं. शो 'उठा पटक 4' के अलावा डीडी नेशनल और दूसरे प्लेटफॉर्म पर काम किया है.

उन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की है. कम उम्र में उनकी शादी हो गई थी. प्रियंका का खुद का 15 साल का एक बेटा है. उनके पति नागपुर में इंडियन रेलवे में काम करते हैं.