फ्लॉप फिल्मी करियर के बाद पकड़ी कॉमेडी की राह, कौन हैं प्रतीक के सौतेले भाई आर्य?

19 FEB 2025

Credit: Instagram

एक्टर-पॉलिटिशियन राज बब्बर ने दो शादियां की थी. उनकी पहली पत्नी नादिरा से उन्हें दो बच्चे हैं- जूही बब्बर और आर्य बब्बर. वहीं स्मिता पाटिल से की दूसरी शादी से प्रतीक बब्बर हुए.

कौन हैं आर्य बब्बर?

आर्य इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. जब से उनके सौतेले भाई प्रतीक ने प्रिया से शादी की है, पारिवारिक कलह सामने आ गई है. क्योंकि प्रतीक ने पिता-भाई-बहन किसी को भी शादी पर नहीं बुलाया. 

आर्य इस बारे में मीडिया से खुलकर बात कर रहे हैं, और अपनी दर्दभरी फीलिंग्स बयां कर रहे हैं. इतना ही नहीं वो पारिवारिक चीजों को लेकर कॉमेडी वीडियोज भी बना रहे हैं. 

अब यूजर्स जानना चाहते हैं कि आर्य बब्बर हैं कौन? बता दें, आर्य बॉलीवुड एक्टर हैं और उन्होंने 2002 में अब के बरस फिल्म से अमृता राव के साथ डेब्यू किया था. 

लेकिन न तो इस फिल्म को दर्शक मिले और न ही आर्य की किस्मत का सितारा चमका. बावजूद इसके कि आर्य 30 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं बतौर एक्टर उन्हें आजतक पहचान नहीं मिली है. 

आर्य अब स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में कदम रख चुके हैं. वो लोगों हंसाते-गुदगुदाते दिखाई दे रहे हैं. उनके इंस्टाग्राम पर कई कॉमेडी रील्स मौजूद हैं. 

आर्य ने हाल ही में अपनी फैमिली की मैरिज हिस्ट्री का मजाक उड़ाते हुए एक वीडियो बनाया जिसे उन्होंने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.  

आर्य ने वीडियो में पिता की शादी और करियर तक के बारे जोक किया है और कहा कि मेरे पास दो-दो मांएं हैं. वो अपनी पहली फिल्म में दो महिलाओं का रेप कर फेमस हुए थे. 

आर्य की लव लाइफ के बारे में बात करें तो, उनका एक्ट्रेस मिनिशा लांबा से अफेयर रह चुका है. हालांकि इसके बाद उन्होंने जैस्मिन पुरी से 2016 में शादी कर ली थी.