खूबसूरती की वजह से मिले काम, तंग आई एक्ट्रेस ने छोड़ दिया था बॉलीवुड, कहां हुई गुम?

17 DEC 2024

Credit: Instagram

लक बाय चांस, किस्ना जैसी कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहीं ईशा शरवानी डांस और योग में अपना करियर बना चुकी हैं. 

कहां हैं ईशा शरवानी

वो इक्का दुक्का फिल्मों में गेस्ट अपीयरेंस देती नजर आती हैं. ईशा खुद बताती हैं कि वो मिलने वाले किरदारों से इतनी तंग आ गई थीं कि बॉलीवुड और मुंबई छोड़कर चली गई थीं. 

ईशा ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें सभी फिल्में सिर्फ प्रिटी फेस की वजह से मिलती थीं. वो भी ऐसे किरदार जहां हीरो ही उन्हें बचा रहा है, या वो नाच गा रही हैं. 

ईशा ने कहा- आप मेरी फिल्में देखोगे तो मैं या तो डंब थिंग, प्रिटी फेस के तौर पर नजर आ रही हूं. मैं वो नहीं बने रहना चाहती थी. 

झलक दिखला जा के बाद मैंने मुंबई छोड़ने का फैसला कर लिया. मुझे करीब करीब सिंगल में इरफान के साथ छोटा सा रोल मिला. मजा आ गया. 

मुझे कोई कॉल नहीं करता. क्योंकि इंडस्ट्री में काम पाने के लिए आपको मुंबई में रहना होगा, नेटवर्क्स बनाने होंगे. तब मैंने डिसाइड किया कि मैं फुल टाइम मुंबई में नहीं रह सकती. 

उन्होंने कहा- मुझे सिर्फ तनूजा चंद्रा ने कॉल किया था. पहली फिल्म तो यूंही कर लेते हैं ना 5 साल बाद आप सोचते हैं कि मैंने क्या किया अब तक. 

तब जब आप कोई सजेशन देते हो, डायरेक्टर्स बोलते थे कि आपको इसके लिए साइन नहीं किया है जो कहा जा रहा है वो करो. तब बुरा लगता था. 

महिलाएं सिर्फ अपनी बॉडी शो करने के लिए नहीं बनी हैं ना, महिलाएं बहुत कुछ कर सकती हैं. तब मैंने सोचा कि वही करूंगी जिसका कोई इम्पैक्ट हो, ना कि बस करना है.