'धोनी एक दाग की तरह...', क्रिकेटर को 2 साल किया डेट, पहली बार बोली एक्ट्रेस- मैं मान चुकी हूं

30 SEPT

Credit: Instagram

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की शादी से पहले साउथ एक्ट्रेस लक्ष्मी राय से अफेयर के खूब चर्चे थे. इस पर पहली बार एक्ट्रेस ने बात की.

धोनी संग था अफेयर

लक्ष्मी ने एम. एस. धोनी के साथ अपने रिलेशनशिप को एक दाग से कम्पेयर किया है, जो कि कभी जाएगा नहीं. 

लक्ष्मी बोलीं- मैं विश्वास करना शुरू कर चुकी हूं कि मेरा धोनी के साथ रिश्ता किसी दाग या चोट के निशान की तरह है जो लंबे समय तक नहीं जाएगा.

लक्ष्मी ने 2005 में तमिल फिल्म कारका कसाद्रा से डेब्यू किया था. इसके कुछ साल बाद अफवाह आई कि वो धोनी संग रिलेशनशिप में हैं. 

धोनी जो IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स के 2008 से कप्तान रहे हैं, कहा जाता है कि उनकी मुलाकात लक्ष्मी से चेन्नई टूर के दौरान हुई. 

दोनों ने दो साल तक एक दूसरे को डेट किया. धोनी एक्ट्रेस की बर्थडे पार्टी में भी गए थे जहां क्रिकेटर सुरेश रैना उनके साथ थे.

इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया और धोनी की 2010 में साक्षी से शादी हो गई, कपल की एक बेटी है जीवा धोनी. 

रिपोर्ट्स की माने तो एक्स-कपल का ब्रेकअप दोनों के करियर चॉइस की वजह से हुआ था. दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अलग थे.

लक्ष्मी साउथ के साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं, जिनमें सोनाक्षी सिन्हा की अकीरा और अजय देवगन की भोला शामिल है.