बेरोजगार रहा पति तो एक्ट्रेस ने संभाला घर, 'मुन्नी की मां' बनकर चमकी किस्मत

15 OCT

Credit: Social Media

एक्ट्रेस मेहर विज जल्द ही अरशद वारसी संग फिल्म 'बंदा सिंह चौधरी' में दिखने वाली हैं. फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

कौन है ये हसीना?

ट्रेलर में फिल्म की लीड एक्ट्रेस मेहर विज की एक्टिंग से फैंस काफी इंप्रेस हुए हैं. फैंस उनके बारे में जानने के लिए बेताब हैं. तो आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस के बारे में कुछ खास बातें...

मेहर विज की बात करें तो उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2003 में फिल्म साया से की थी. इसमें उनका सिर्फ कैमियो था. 

इसके बाद मेहर ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें खास पहचान नहीं मिली. फिल्मों के साथ मेहर टीवी में भी एक्टिव थीं. 

उन्होंने किस देश में होगा मेरा दिल, ये है आशिकी जैसे सीरियल में काम किया. लेकिन टीवी से भी उन्हें उस लेवल की पहचान नहीं मिली, जिसकी हर स्टार को ख्वाहिश होती है. 

कुछ सीरियल्स में काम करने बाद मेहर ने टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना ली. उनका कहना था कि वो टीवी शोज से कमाई तो अच्छी कर रही थीं, लेकिन उन्हें अच्छे रोल्स नहीं मिल रहे थे.  

मेहर को फिर 2015 में सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में अहम रोल मिला. फिल्म में वो मुन्नी की मां बनी थीं. मुन्नी की मां के रोल में उन्हें काफी पसंद किया था. 

इसके बाद मेहर ने आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में भी काम किया. टॉप एक्टर्स संग काम करके मेहर के करियर को भी उड़ान मिली. 

अब एक्ट्रेस फिल्मों में ही एक्टिव हैं. वो अच्छी कमाई कर रही हैं. मेहर के पति और एक्टर मानव विज जब मुश्किल में थे, उनके पास कोई काम नहीं था, तब मेहर ने ही 5 सालों तक घर चलाया था.

मेहर विज की बात करें तो वो पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में काफी अच्छा कर रही हैं. देखना दिलचस्प होगा कि उनकी अपकमिंग फिल्म 'बंदा सिंह चौधरी' कितना कमाल करती है.