12 MAR
Credit: Instagram
शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म 'तू या मैं' का टीजर धमाल मचा रहा है. आदर्श गौरव संग उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं.
ग्लैमरस शनाया और आदर्श की फ्रेश पेयरिंग ने मूवी लवर्स को फिल्म के लिए एक्साइटेड कर दिया है. इंटरनेट पर शनाया के हीरो बने आदर्श को सर्च किया जा रहा है.
वैसे अगर आप सोच रहे हैं कि आदर्श इंडस्ट्री में नए हैं तो ऐसा नहीं है. वो 15 साल से शोबिज का हिस्सा हैं. कई कल्ट रोल्स फिल्मों में कर चुके हैं.
उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई थी फिल्म 'माय नेम इज खान' से. इसमें वो यंग शाहरुख खान के रोल में दिखे और छा गए. उनकी एक्टिंग को सराहा गया.
तब से लेकर अभी तक उन्होंने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा है. आदर्श ने फिल्म मॉम, द व्हाइट टाइटर, कहां खो गए हम, वो भी दिन थे, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव में काम किया है.
ओटीटी सीरीज होस्टल डेज, एलियन-अर्थ, गन्स एंड गुलाब, लैला में उनके शानदार काम की तारीफ हुई. गन्स एंड गुलाब सीरीज में जुगनू बनकर आदर्श ने गर्दा उड़ाया.
अपने सभी प्रोजेक्ट्स में आदर्श ने कमाल का काम किया है. उनकी एक्टिंग में वैरिएशन देखने को मिला है. फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' के लिए उन्हें बाफ्टा में बेस्ट एक्टर का नॉमिनेशन मिला था.
बलराम हलवाई के रोल से उन्हें इंटरनेशनल ऑडियंस के बीच पहचान मिली है. फिल्म इंडस्ट्री में उनका करियर ब्राइट है. मूवी 'तू या मैं' उनके करियर की रफ्तार बढ़ा सकती है.