28 Jan 2025
Credit: Instagram
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.
कंगना फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में हैं. वहीं फिरोज गांधी का किरदार अधीर भट्ट ने निभाया है. बहुत कम लोग हैं, जो अधीर के बारे में करीब से जानते हैं.
अधीर कश्मीर के रहने वाले हैं. वो पिछले 15 सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. उन्होंने एकता कपूर, अनुराग बसु, विधु विनोद चोपड़ा जैसे बड़े निर्माताओं के साथ काम किया है.
उन्हें 'बेताल एंड स्टोरीज बाय टैगोर', 'तनाव', 'बंदिश बैंडिट्स और कारवां' जैसी सक्सेसफुल सीरीज-मूवीज के लिए जाना जाता है.
अधीर एक अनुभवी लेखक हैं, जिन्हें 5 भाषाओं की अच्छी पकड़ है. अपनी इसी क्वलिटी के जरिए वो दर्शकों पर अपने काम की छाप छोड़ते हैं.
अधीर लगातार अच्छी फिल्मों और सीरीज के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अबतक वो पहचान नहीं मिली, जिसके वो हकदार हैं. अधीर के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर उनके काम की छोटी सी झलक दिखती है.
अधीर के सालों की मेहनत उस वक्त रंग लाई, जब उन्हें 'इमरजेंसी' फिरोज गांधी का रोल निभाने का मौका मिला.
'इमरजेंसी' उनके लिए बड़ा टर्न साबित हो गई है. फिल्म भले खास नहीं चली. लेकिन उसके किरदारों की चर्चा हो रही है