आदिपुरुष फिल्म ना सिर्फ अपने बेकार वीएफएक्स और डायलॉग्स बल्कि कास्ट को लेकर भी हॉट टॉपिक बनी हुई है.
मराठी एक्ट्रेस ने निभाया रोल
वहीं फिल्म में विभीषण की पत्नी सरमा यानी माया का रोल निभाने वाली तृप्ति तोरडमल उर्फ आयशा मधुकर के लो कट ब्लाउज की भी खूब चर्चा हुई.
तृप्ति इंडस्ट्री में आयशा नाम से जाती जाती हैं, जो कि एक मराठी एक्ट्रेस हैं. फिल्म में वो जितनी ग्लैमरस हैं, उतनी ही रियल लाइफ में भी हैं.
आयशा की मराठी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक तीन ही फिल्में की हैं.
आयशा मुंबई की ही रहने वाली हैं, वो एक जानी मानी सेलेब फैमिली से आती हैं. उनका जन्म 22 नवंबर 1992 को हुआ था.
आयशा के पिता मधुकर तोरडमल भी मराठी एक्टर हैं. वहीं मां प्रमिला घोरपाड़े छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज से ताल्लुक रखती हैं.
आयशा ने तृप्ति के नाम से ही अपने करियर की शुरुआत 2018 में आई सविता दामोदर परांजपे फिल्म से की थी, वो रातोंरात मराठी सिनेमा की स्टार बन गई थीं.
आदिपुरुष फिल्म में आयशा के कपड़े बदलने का भी सीन दिखाया गया है, जिसपर दर्शकों ने काफी बवाल मचाया.
आयशा अपनी बोल्ड फोटोज के लिए काफी फेमस हैं. वो कई मैग्जीन के लिए भी मॉडलिंग कर चुकी हैं.