कौन है 'टीवी की अपोलीना'? चांद तक का सफर करेगी तय, जीत पाएगी फैंस का दिल?

27 NOV 2024

Credit: Instagram

टीवी पर सास-बहू और लव स्टोरी ड्रामा तो अक्सर आते-जाते रहते हैं. लेकिन अब नए दौर में नई सोच और कहानी के साथ अंतरिक्ष पर बेस्ड सीरियल दस्तक देने जा रहा है. 

कौन है ये हसीना?

इस शो का नाम है 'अपोलीना', जिसके जरिए लड़कियों को आसमान में ऊंची उड़ान उड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा. 

'अपोलीना' शो में एक्ट्रेस अदिति शर्मा लीड रोल में हैं. सीरियल में वो भारत की पहली महिला एस्ट्रोनॉट बनने के सपने को सच करती नजर आएंगी.

एस्ट्रोनॉट बनकर वो अपने पिता पर लगा गद्दार का दाग मिटाकर उन्हें समाज में इज्जत दिलाती दिखेंगी. शो के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.  

बता दें कि नई सोच पर बेस्ड ये इंस्पायरिंग शो 3 दिसंबर से कलर्स टीवी पर ऑन एयर होगा, जिसे शाम 6 बजे देख सकेंगे. 

अब बात कर लेते हैं शो की लीड हीरोइन अदिति शर्मा की. अदिति दिल्ली की रहने वाली हैं. उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिर कई सारे एडवरटाइजमेंट में नजर आईं. 

इसके बाद उन्होंने साल 2018 में टीवी सीरियल 'कलीरें' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने कई टीवी शोज किए. उन्हें फैंस का प्यार भी मिला.

आखिरी बार वो रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आई थीं. हालांकि, वो शो में ज्यादा आगे तक नहीं बढ़ पाई थीं.

टीवी पर सीधी-सादी लड़की के रोल में नजर आने वाली अदिति रियल लाइफ में सुपर ग्लैमरस हैं. उनकी इंस्टा प्रोफाइल उनकी सिजलिंग तस्वीरों से भरी पड़ी है. 

इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. फैंस अब उन्हें अपोलीना सीरियल में नए अवतार में देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. ये देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें फैंस का कितना प्यार मिलता है.