BB: यूट्यूबर्स को टेंशन देगा ये खिलाड़ी, मिलियंस में फैंडम, कौन हैं अदनान शेख?

11 July 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस ओटीटी 3 में रोमांच बढ़ाने के लिए पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है. अटकलें हैं अदनान शेख शो में आ रहे हैं.

कौन हैं अदनान शेख?

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अदनान घर में मौजूद यूट्यूबर और दूसरे इंफ्लूएंसर्स को कड़ी टक्कर दे सकते हैं. अभी उनकी एंट्री पर ऑफिशियली कुछ नहीं कहा गया है.

अदनान ट्रेंडी रील्स और quirky इंस्टा वीडियोज की वजह से फेमस हैं. पहले वो दोस्तों संग टिकटॉक वीडियोज बनाते थे. यहीं से वो सोशल मीडिया सेंसेशन बने.

बिग बॉस हाउस के माहौल को स्पाइस अप करने का उनमें दम दिखता है. अदनान फेमस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ग्रुप टीम 07 के मेंबर हैं.

फैजू शेख भी इस ग्रुप का हिस्सा हैं. सोशल मीडिया के जरिए फेम पाने के बाद अदनान ने MTV शो Ace Of Space 2 में पार्टिसिपेट किया था. वो शो के रनरअप रहे.

अदनान विवादों में भी रहे. लॉकडाउन के वक्त उनकी टीम के वीडियो ने हंगामा मचाया था. वीडियो के जरिए कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया था.

वॉइलेंस को भी प्रमोट किया गया था. इसका नतीजा ये हुआ कि अदनान और उनकी टीम के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया. माफी मांगने के बाद सबका अकाउंट रिवाइव हुआ.

अदनान इंडस्ट्री के बड़े नाम जैसे आलिया भट्ट, वरुण धवन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह संग काम कर चुके हैं. बदनाम, नजर ना लग जाए, धर्म जैसे कई म्यूजिक वीडियो में दिखे हैं.

अदनान की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके इंस्टा पर 11.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यूट्यब पर 568K सब्सक्राइबर्स हैं. वो फिटनेस मॉडल भी हैं.