26 SEPT 2024
Credit: Instagram
सलमान खान की रेडी, करीना कपूर की हीरोइन फिल्म में काम कर चुकीं अमृता रायचंद ने कुछ ही फिल्मों और सीरियल्स में काम किया है. लेकिन अपनी एक अलग पहचान रखती हैं.
अमृता आखिरी बार 2013 में बात बन गई सीरियल में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग से तौबा कर ली. क्योंकि उन्होंने शादी कर ली थी, बाद में मां बनी और अपनी लाइफ में रम गईं.
अमृता ने भले ही एक्टिंग से मुंह मोड़ा था पर काम करना नहीं. उन्होंने कुकिंग फील्ड में करियर बनाया और अपना शो मम्मी का मैजिक होस्ट किया. वो पंजाब दे सुपरशेफ में जज भी रहीं.
अमृता ने अपनी जर्नी पर रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट में बात की और बताया कि वो कम उम्र में ही मां बन गई थीं. उन्होंने 19 की उम्र से बच्चे संभाले हैं. उन्हें शुरू से बच्चों से काफी लगाव है.
ये सुन रुबीना भी काफी चौंक गईं. इसके बाद अमृता ने बताया कि वो एक एक्टर हैं लेकिन कुकिंग से बेहद लगाव है, इसका पता उन्हें बेटे अगस्त्य के जन्म के बाद लगा.
अमृता बोलीं- मैं बड़ी कन्सरवेटिव फैमिली से आती हूं. मैंने एक दो एड्स किए थे, फिर मां का रोल मिला तो मैंने वो कर लिया. मैं तब वर्लपूल मदर के नाम से जानी जाती थी.
लेकिन जब मैंने कन्सीव किया था तब शूटिंग कर रही थी सीरियल की, लेकिन मैं समझ गई थी कि अब काम नहीं करना है. मैंने घर पर बताने से पहले ही प्रोड्यूसर को बोल दिया था.
मैं कुकिंग तब से कर रही थी जब मैं 8 साल की थी. मेरी मां बहुत अच्छी कुक थीं. मैं जब स्कूल में थी अपना कैफे चला चुकी थी. अगस्त्य जब पैदा हुआ तब मैंने एक्सपेरिमेंट करना शुरू किया था.
उसी बीच में मुझे शो मम्मी का मैजिक मिला. तब मुझे बहुत मजा आने लगा. लोग आकर मुझे कहते थे आपकी वजह से मेरा बच्चा खाने लगा है. बहुत तारीफें मिलती थी. लेकिन ये सब मेरे ससुराल और पति के सपोर्ट से हो पाया.
अमृता रायचंद अब एक सेलिब्रिटी शेफ हैं. उनकी रेसिपी बहुत पसंद की जाती है. अमृता को इंस्टाग्राम पर 568K लोग फॉलो करते हैं. उनका खुद का यूट्यूब चैनल भी है.