भगवा कपड़े-कान में कुंडल, कौन है ये एक्टर जो पर्दे पर दिखाएगा सीएम योगी का जीवन?

27 MAR 2025

Credit: Instagram

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी की हाल ही में अनाउंसमेंट की गई. इसके बाद से ही इसकी खूब चर्चा है. 

कौन हैं अनंत जोशी?

फिल्म में योगी आदित्यनाथ के अजय बिष्ट के योगी से लेकर सीएम बनने की पूरी कहानी को दिखाया जाएगा. उनके इस प्रभावशाली किरदार को एक्टर अनंत जोशी निभाने वाले हैं. 

हाल ही में इसका मोशन पोस्टर रिलीज किया गया जहां वो योगी जैसे ही भगवा कपड़े पहने, कानों में कुंडल डाले नजर आए. 

बैकग्राउंड में अनंत कहते हैं- जीवन उद्देश्य चाहता हूं, मैं हठी हूं, पीछे नहीं हटूंगा. सब छोड़के आया हूं. उद्देश्य सिर्फ एक- लोगों की सेवा. मैं सिर्फ एक योगी हूं और योगी ही रहूंगा. 

35 साल के अनंत जोशी इससे पहले सान्या मल्होत्रा की कटहल, रवि किशन की मामला लीगल है और विक्रांत मैस्सी की 12वीं फेल जैसी हिट सीरीज और फिल्म से पहचान मिली थी. 

हालांकि अनंत के करियर की शुरुआत ALT बालाजी की एडल्ट सीरीज गंदी बात से हुई थी, उन्होंने इसका एक एपिसोड किया था. इसके बाद वो वर्जिन भास्कर में नजर आए थे. 

अनंत कई सीरियल्स का भी हिस्सा रह चुके हैं. कर्णसंगिनी में भगवान विष्णु का किरदार निभाया था. इसके अलावा वो तारा फ्रॉम सितारा, स्टोरी 9 मंथ्स की शो में भी अहम रोल कर चुके हैं.

अनंत खुद को एंटी-सोशल बताते हैं, वो खाली वक्त में कुछ न कुछ आर्टिस्टिक सीखना पसंद करते हैं. वो फ्लेमेंको डांस में महारथ भी हासिल कर चुके हैं. 

अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी फिल्म 2025 में रिलीज की जाएगी. फिल्म में परेश रावल, निरहुआ भी हैं. इसे रविंद्र गौतम डायरेक्ट करेंगे.