27 Aug 2024
Credit: Instagram
टीवी शो 'अनुपमा' ने अपने हर किरदार को फेमस किया है. शो में एक 13 साल की बच्ची भी काम कर रही है. जो आध्या का रोल प्ले करती है.
आध्या यानी कि औरा भटनागर सीरियल में अनुज और अनुपमा की बेटी बनी है. इस रोल में औरा को काफी पसंद किया जा रहा है.
औरा की मासूमियत ने फैंस को भी इमोशनल किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं औरा 'अनुपमा' शो से पहले ही स्टार बन चुकी थीं.
औरा को लाइमलाइट मिली सीरियल बैरिस्टर बाबू से. इसमें उन्होंने यंग बोंदिता का रोल निभाया था.
देहरादून में जन्मी औरा के पिता बिजनेसमैन और एस्ट्रोलॉजर हैं. कम उम्र में औरा ने बोंदिता के किरदार को जिस समझदारी से निभाया, उसकी तारीफ हुई.
इसके बाद औरा ने सीरियल 'नमक इश्क का' में स्पेशल अपीयरेंस दी. सीरियल 'दुर्गा और चारु' में उन्होंने दुर्गा का रोल निभाया.
'अनुपमा' शो जॉइन करने के बाद औरा की पॉपुलैरिटी और बढ़ी है. इस वक्त वो मोस्ट डिमांडिंग चाइल्ड एक्टर में शुमार हैं.
फैंस को तब झटका लगा जब औरा के 'अनुपमा' शो छोड़ने की खबरें आईं. हालांकि एक्ट्रेस ने इन खबरों को गलत बताया.