20 NOV 2024
Credit: Instagram
म्यूजिक की दुनिया में कामयाबी के झंडे गाड़ने वाले एआर रहमान रिश्तों से हार गए हैं. शादी के 29 साल बाद एआर रहमान का उनकी पत्नी सायरा बानो से तलाक हो गया है.
पत्नी संग एआर रहमान की तलाक की अनाउंसमेंट के बाद फैंस ये जानने के लिए बेकरार हो गए हैं कि आखिर उनकी पत्नी कौन हैं और क्या करती हैं? तो चलिए जानते हैं...
एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो गुजरात के कच्छ की रहने वाली हैं. उनका जन्म दिसंबर 1973 में हुआ था.
सायरा बानो अपर-मिडल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. वो अपनी सोशल और चैरिटेबल एक्टिविटी के लिए जानी जाती हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सायरा जरूरतमंद लोगों की पढ़ाई, सेहत और समाज के विकास के लिए काम करती हैं.
सायरा बानो के पिता एक बिजनेसमैन हैं. लेकिन अच्छे घर-परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद भी वो हमेशा से लाइमलाइट से दूर ही रही हैं
कपल की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की अरेंज मैरिज हुई थी. सायरा संग रिश्ता एआर रहमान की मां ने तय किया था.
एआर रहमान ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वो सायरा से पहली बार अपने 28वें जन्मदिन यानी 6 जनवरी 1995 में मिले थे. उन्हें सायरा बहुत खूबसूरत लगी थीं.
सायरा संग ये उनकी एक छोटी सी मुलाकात थी. इसके बाद दोनों अक्सर फोन पर चैट करते थे. सायरा उस समय कच्छी और इंग्लिश में बात किया करती थीं.
फिर 1995 में एआर रहमान ने सायरा संग शादी कर ली थी. कपल के तीन बच्चे हैं- खतीजा, रहीमा, आमीन. लेकिन अब 28 साल बाद सायरा और एआर रहमान का रिश्ता टूट गया है.